नहीं लगीं लंबी कतारें… आसानी से मिला प्रवेश
खिलाडिय़ों के मुकाबले से पहले दर्शकों का मुकाबला
इंदौर। होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में आज से प्रारंभ हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट (India-Australia third test) मैच में इन्दौरी खेलप्रेमियों का उत्साह कम नजर आया। अब तक शहर में जितने भी मुकाबले रहे हैं, हाउसफुल रहे हैं, लेकिन इस बार दर्शकों की रुचि कम दिखाई दी। सुबह 8 बजे से प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी, लेकिन लंबी-लंबी कतारें न लगते हुए दर्शकों को आसानी से प्रवेश मिल रहा था। स्टेडियम के अंदर भी अधिकांश दर्शक दीर्घाएं खाली नजर आ रही थीं। पैवेलियन के छोर के तो दर्शक काफी कम दिखाई दे रहे थे। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन भारत के शीर्ष खिलाडिय़ों ने निराश किया। कप्तान रोहित शर्मा, पुजारा, गिल सहित अन्य सितारा बल्लेबाज फ्लॉप हो गए और एक घंटे के भीतर ही आधी टीम पैवेलियन लौट गई। इस मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भी कई दर्शक आए हैं।
इस तरह खाली रहा स्टेडियम
इन्दौर मैच के दौरान दर्शक दीर्घाएं हमेशा हाउसफुल रहती थीं, लेकिन इस मैच में सभी दीर्घाएं खाली नजर आ रही थीं। दोपहर बाद हो सकता है दर्शकों की संख्या में इजाफा हो। मैच के टिकट भी इस बार बेहद आसानी से उपलब्ध हुए।
नायडू की प्रतिमा का अनावरण
टेस्ट मैच की शुरुआत के पूर्व कैप्टन सीके नायडू की प्रतिमा का अनावरण भारत व ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तानों के साथ एमपीसीए के पदाधिकारियों ने किया। मैच की शुरुआत भी स्टेडियम में लगी घंटी बजाकर की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved