• img-fluid

    MP: रामधुन के साथ बंदर की गांवा वालों ने निकली अंतिम यात्रा

  • December 17, 2020

    बंदर की मौत पर रोया पूरा गांव

    राजगढ़। अपने किसी मनुष्‍य की शव यात्रा में लोगों को बिलखते हुए तो देखा होगा, लेकिन किसी प्राणी की मौत पर बिलखते हुए कम ही देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बंदर की मौत पर पूरा गांव रोया। उसकी अंतिम यात्रा कुछ इस तरह निकाली मानो गांव के किसी व्यक्ति का निधन हो गया है। गांव के घर-घर से लोगों के रोने की आवाजें आ रही थीं और डीजे पर रामधुन के साथ बंदर की अंतिम यात्रा निकाली गई।
    मप्र के राजगढ़ के राजपुरा में एक बंदर का आकस्मिक निधन हो गया, यह बंदर गांव में सबके यहां घूमता रहता था, जिससे लोगों का जुड़ाव बंदर के साथ हो गया था. उसके निधन पर गांव के लोगों ने उसे परिवार के एक सदस्य की तरह ही विदाई दी है। बताया जा रहा है कि बंदर की हिंदू रीति रिवाज के माध्यम से शव यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा में डीजे के साथ रामधुन बजाई गई, जिसमें ‘रघुपति राघव राजा राम सबको सन्मति दे भगवान’ जैसे गीतों के साथ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में गांव के लगभग सभी जन शामिल हुए। 

    यहां तक कि शव यात्रा में पुरुष वर्ग के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं जो यात्रा के पीछे चल रही थीं। गांव के कुछ लोग डीजे पर थिरकते हुए चल रहे थे. राजपुरा गांव में एक बड़ा मंदिर भी है जिसमें सभी गांव के लोग एक साथ पूजन करते हैं। इस मंदिर में कई तरह के धार्मिक आयोजन होते रहते हैं. लोग बताते हैं कि यह गांव बड़ा ही धार्मिक प्रवृत्ति का है। यही कारण है कि बंदर की मौत को कहीं न कहीं धार्मिक विधाओं से जोड़ते हुए उसकी अंतिम यात्रा में गांव के सभी लोग शामिल हुए।

    Share:

    टीवी अभिनेता लोगों को लूटने के लिए बन गया पुलिस वाला, धोखाधड़ी में गिरफ्तार हुआ

    Thu Dec 17 , 2020
    मुंबई । जकुमारी पद्मिनी (Jakumari Padmini), छत्रपति राजा शिवाजी (Chhatrapati King Shivaji), सावधान इंडिया (Savdhan India) और एक साइड एक्टर के रूप में गुलामकाई जैसी फिल्मों में काम किया है. पुलिस के अनुसार, जाफरी एक धोखाधड़ी गिरोह का हिस्सा हैं जो अन्य राज्यों में लोगों को पुलिस के रूप में धोखा देता है. इस महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved