img-fluid

कौशांबी में बंदरों का आतंक, कपड़े उठाने गई महिला को दौड़ाया; छत से गिरकर मौत

August 09, 2024

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बंदरों के डर एक महिला छत से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शहर में बंदरों का इस कदर आतंक है कि सड़क पर चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। बाजार में बंदरों का झुंड देखने को मिल जाता है, जो अपनी मर्जी के मालिक हैं और जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।


मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का है। यहां के स्थानीय निवासी सुरेंद्र केसरवानी की 40 वर्षीय पत्नी किरन देवी घर की छत पर सूख रहे कपड़े को उतारने के लिए गई थीं। इसी दौरान अचानक बंदरों का झुंड आ गया। बंदरों को देख वह घबरा गईं। ऐसे में बंदरों ने उन्हें दौड़ा लिया। बंदरों से दूर भागते समय उनका पैर फिसला और वह छत से जमीन पर आ गिरीं। छत से गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share:

वक्फ बिल पर लोकसभा स्पीकर ने बनाई JPC, मसूद और ओवैसी समेत 31 सांसद शामिल

Fri Aug 9 , 2024
नई दिल्ली। वक्फ बिल पर स्पीकर ने JPC का गठन किया है। स्पीकर ने JPC में 31 सांसदों को शामिल किया है। इस JPC में लोकसभा के 21 सांसद और राज्यसभा के 10 सांसद होंगे। JPC में ओवैसी और इमरान मसूद भी शामिल हैं। बता दें कि मोदी सरकार ने वक्फ एक्ट संशोधन बिल को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved