img-fluid

केरल में मंकीपॉक्स के फैलने का खतरा, 20 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

August 01, 2022


तिरुवनंतपुरम। केरल के त्रिसूर में मंकीपॉक्स का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद 20 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पीड़ित व्यक्ति 10 लोगों से सीधे संपर्क में आया था, जिसमें उसके परिवार वाले और दोस्त शामिल हैं।

शिक्षा और स्वास्थ्य स्थायी समिति की सदस्य रेंजिनी ने कहा, ‘हालात नियंत्रण में है। यहां किसी तरह की घबराहट नहीं है। पीड़ित व्यक्ति 10 लोगों के सीधे संपर्क में आया था, जिसमें उसके परिवार वाले और दोस्त शामिल हैं। अब तक 20 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।’ त्रिसूर में पुन्नयूर गांव के पंचायत मेंबर्स ने भी मीटिंग की, जहां मौजूदा स्थित पर चर्चा की गई।


30 जुलाई को हुई थी संक्रमित व्यक्ति की मौत
मालूम हो कि 30 जुलाई को जिस 22 वर्षीय युवक की मौत हुई थी, सोमवार को उसके सैंपल्स में मंकीपॉक्स का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। युवक हाल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा था। वहां भी उसके मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। यूएई में 19 जुलाई को उसके सैंपल लिए गए थे और 21 जुलाई को वह भारत लौटा था। इसके बाद 27 जुलाई को उसे त्रिशूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जांच के लिए NIV भेजा गया था सैंपल
युवक के नमूनों को जांच के लिए पुणे में स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजा गया था। सूत्रों ने कहा कि सोमवार को उसके सैंपल्स में संक्रमण मिलने की पुष्टि हुई। मृतक के रिश्तेदारों के अनुसार, उन्हें 30 जुलाई को बताया गया कि यूएई में लिए गए उसके सैंपल्स में भी संक्रमण मिलने की पुष्टि हुई थी। 30 जुलाई को ही युवक की मौत हो गई थी।

Share:

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा

Mon Aug 1 , 2022
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 फीसदी बढ़ा दिया गया (Increased by 3 Percent) । यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त माह के वेतन में सिंतबर में मिलेगा। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा, श्रावण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved