• img-fluid

    इंसान से पालतू जानवर में फैला मंकीपॉक्‍स, इस देश से सामना आया पहला दुर्लभ मामला

  • August 17, 2022

    पेरिस. फ्रांस(France) में दुनिया का पहला इंसान से जानवर में फैलने वाला मंकीपॉक्स(monkeypox) का मामला सामने आया है. द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक एक मेडिकल जर्नल(medical journal) ने मंकीपॉक्स वायरस के मानव से पालतू जानवरों में फैलने के पहले संदिग्ध मामले के साक्ष्य प्रकाशित किए हैं. मेडिकल जर्नल द लैंसेट के अनुसार, फ्रांस में दो पुरुषों के साथ रहने वाले एक कुत्ते में वायरस से संक्रमित होने के 12 दिन बाद लक्षण दिखने लगे हैं.



    4 वर्षीय इस कुत्ते के पेट पर घाव और फुंसी जैसे लक्षण दिखने के बाद कराये गए परीक्षण में मंकीपॉक्स होने की पुष्टि हुई है. डीएनए परीक्षण(DNA test) के माध्यम से, शोधकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे कि दोनों पुरुषों और कुत्ते को संक्रमित करने वाला वायरस मंकीपॉक्स ही है. खबर के अनुसार मंकीपॉक्स होने के बाद से दोनों पुरुष अपने कुत्ते के साथ क्वारंटाइन हो गए थे. कुत्ता उन्हीं के साथ बेड पर सोता था, जो अब इस बीमारी से ग्रसित है.

    घटना के बाद से रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने अपने मंकीपॉक्स गाइडेंस में मानव से पालतू जानवरों में होने वाले संक्रमण के खिलाफ चेतावनी दी है. CDC द्वारा प्रसारित की गई गाइडलाइन के मुताबिक संक्रमित जानवर लोगों में और संक्रमित इंसान जानवरों में मंकीपॉक्स वायरस फैला सकते हैं.

    साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने पालतू जानवरों के साथ गतिविधियों से बचें, जिसमें पेटिंग, गले लगाना, चुंबन, सोने की जगहों को और भोजन को साझा करना शामिल हैं.

    Share:

    महंगाई के बीच बड़ी राहत, इस राज्य में CNG-PNG के गिरे दाम

    Wed Aug 17 , 2022
    नई दिल्ली: महंगे ईंधन की मार झेल रहे लोगों को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद ही राहत भरी खबर मिली है. ग्लोबल मार्केट (Global Market) में क्रूड ऑयल (Crude Oil) और गैस की नरम होती कीमतों (Rising Gas Prices) के बीच सरकारी आपूर्ति बढ़ने के बाद महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी (CNG) और पीएनजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved