पेरिस. फ्रांस(France) में दुनिया का पहला इंसान से जानवर में फैलने वाला मंकीपॉक्स(monkeypox) का मामला सामने आया है. द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक एक मेडिकल जर्नल(medical journal) ने मंकीपॉक्स वायरस के मानव से पालतू जानवरों में फैलने के पहले संदिग्ध मामले के साक्ष्य प्रकाशित किए हैं. मेडिकल जर्नल द लैंसेट के अनुसार, फ्रांस में दो पुरुषों के साथ रहने वाले एक कुत्ते में वायरस से संक्रमित होने के 12 दिन बाद लक्षण दिखने लगे हैं.
घटना के बाद से रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने अपने मंकीपॉक्स गाइडेंस में मानव से पालतू जानवरों में होने वाले संक्रमण के खिलाफ चेतावनी दी है. CDC द्वारा प्रसारित की गई गाइडलाइन के मुताबिक संक्रमित जानवर लोगों में और संक्रमित इंसान जानवरों में मंकीपॉक्स वायरस फैला सकते हैं.
साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने पालतू जानवरों के साथ गतिविधियों से बचें, जिसमें पेटिंग, गले लगाना, चुंबन, सोने की जगहों को और भोजन को साझा करना शामिल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved