नई दिल्ली। कोरोना(Covid-19) महामारी से हो सके आपने अपने बच्चे को बचा लिया हो. अब मंकीपॉक्स(Monkeypox) का खतरा सिर पर मंडराता नजर आ रहा है. भारत में अभी भी हर कोई मंकीपॉक्स (Monkeypox) की जानकारी से वाकिफ नहीं है. आपको बता दें कि जिस तरह से यह नई नई बीमारियां लोगों के बीच धीरे धीरे फैल रही है, जो कि चिंता का विषय है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए. अगर आप ही इन जानकारियों से वंचित रह जाएंगे तो अपने बच्चों को कैसे इनसे दूर रख सकेंगे.
आज हम आपको मंकीपॉक्स से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं. जिससे कि आप अपने बच्चों को प्रोटेक्ट कर सकें. दरअसल छोटे बच्चों में इन वायरस की कोई समझ नहीं होती. उन्हें नहीं पता कि कैसे अपने आपको इन बीमरियों से खुद को बचाना है, ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चों में होने वाले इन लक्षणों और बदलावों को जानें जो कि मंकीपॉक्स के लक्षण(Symptoms of Monkeypox in Children) हो सकते हैं.
लक्षणों पर रखें नजर
मंकीपॉक्स के दौरान शुरुआती लक्षण आपको फ्लू जैसे नजर आएंगे. वहीं बच्चों में आप इन्हें सामान्य बुखार, सिर में तेज दर्द, पीठ में दर्द, मांसपेशियों में दर्द और सुस्ती और शरीर में चकत्ते जैसे लक्षणों को देख कर महसूस कर सकते हैं.
शरीर में चकत्ते आपको बुखार के तीसरे दिन नजर आएंगे. इन चकत्तों के निशान आपको ओरल टिश्यू, हाथ की हथेलियों, पैरों के तलवों और प्राइवट पार्ट्स पर भी नजर आ सकते हैं. चकत्ते या घाव की संख्या अलग हो सकती है.
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved