img-fluid

Monkeypox: अलग-अलग मंत्रालय के अधिकारी साथ करेंगे काम, टास्क फोर्स गठित

August 01, 2022

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने कोरोना (Corona) की तरह अब मंकीपॉक्स संक्रमण (Monkeypox infection) को लेकर भी एक टास्क फोर्स (task force formation) का गठन किया है जो बीमारी की रोकथाम, जांच, उपचार और टीकाकरण को लेकर दिशा निर्देश तय करेगी। रविवार देर शाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul) की निगरानी में पांच सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है।


इस टास्क फोर्स में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अलावा बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सचिव और फार्मा से जुड़े शीर्ष अधिकारी भी रहेंगे। अलग अलग मंत्रालय से जुड़े इन अधिकारियों को एक साथ टीम में रखा गया है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए सरकारी कामकाज में देरी न हो सके।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि 26 जून को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टास्क फोर्स गठन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) और स्वास्थ्य महानिदेशक को मंकीपॉक्स से जुड़े मामलों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से कहा गया है कि वे मंकीपॉक्स संक्रमण की जांच आदि को लेकर अपने नेटवर्क में शामिल 15 प्रयोगशालाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share:

स्वतंत्रता दिवसः आतंकी हमले का इनपुट, PM Security Unit ने संभाली लाल किले की सुरक्षा की कमान

Mon Aug 1 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) समेत देश की सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) देश के माहौल व आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए लाल किले की सुरक्षा (Red Fort Security) में कोई कोताही बरतना नहीं चाहती। प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी यूनिट (Prime Minister’s Security Unit) ने रविवार को लाल किले की सुरक्षा की कमान संभाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved