उज्जैन। रविवार को पंवासा और नीमनवासा क्षेत्र में उत्पाती बंदरों ने आतंक मचाते हुए दो बच्चों को घायल कर दिया हैं। घटना के बाद घायलों को परिजन जिला अस्पताल लाए। यहाँ उनका उपचार किया गया, वहीं क्षेत्रवासियों की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची लेकिन बंदर भाग निकले। पंवासा निवासी भूपेंद्र मालवीय ने बताया कि क्षेत्र में पिछले एक माह से पाँच बंदरों ने पंवासा, नीमनवासा और शंकरपुर क्षेत्र में उत्पात मचा रखा हैं। रविवार को भी क्षेत्र में करीब दो-तीन बंदर आए और घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया। बंदर के हमले में हर्षिता पिता प्रवीण सनोठिया, गौरव पिता घनश्याम सिसोदिया घायल हुए हैं, लेकिन उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को जमा किया जिसके बाद बंदर वहाँ से भाग गए। बंदर के हमले से दोनों बच्चों के पैर और पीठ में चोट पहुँची। घटना के बाद हर्षिता और गौरव को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ मौजूद चिकित्सक ने दोनों को उपचार दिया।
2023 में बंदर ने कुल 46 लोगों को काटा
बंदरों द्वारा काटने की घटनाएँ जनवरी में 4, फरवरी में 1, मार्च में 2, अप्रैल में 6, मई में 4, जून में 7, जुलाई में 3, अगस्त में 4, सितंबर में 5, अक्टूबर में 4, नवंबर 2023 में 6 लोगों को घायल करने की घटना हुई है। वहीं जिला अस्पताल के आंकड़ों पर नजर डाले तो इस साल एक जनवरी से 30 अप्रैल 2024 तक कुल 36 लोगों को बंदरों ने घायल किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved