img-fluid

हनुमान जी के लिए छोड़ी रिजर्व सीट, आदिपुरुष देखने थिएटर पहुंचा बंदर

June 16, 2023

मुंबई (Adipurush)। सुपरस्टार प्रभास (superstar prabhas) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आज यानी 16 जून को थियेटर्स (theaters) में रिलीज हो गई है। प्रभास (Radiance) भगवान राम के किरदार में छा गए हैं। रिलीज होने के साथ ही ये फिल्स ट्विटर पर छा गई हैं। लोगों को आदिपुरुष काफी पसंद आ रही है।

बता दें कि प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष थिएटर्स में चल रही है। सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिऐक्शंस और सिनेमाहॉल्स की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। मूवी की रिलीज के पहले मेकर्स ने घोषणा की थी कि हर थिएटर में एक सीट हनुमानजी के लिए रिजर्व की जाएगी। कई लोगों ने सीट की तस्वीर शेयर की है। इसमें कहीं हनुमान जी की तस्वीर तो कहीं कपड़ा और फूल रखे दिख रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि जहां भी राम कथा सुनाई जाती है। हनुमानजी वहां मौजूद रहते हैं। एक वीडियो भी वायरल है जिसमें सिनेमाघर में बंदर घुस आया है।



लोग इसे ओम राउत की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर मूवी को लेकर काफी इमोशनल हैं। उन्होंने 9 जून को तिरुपति में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में घोषणा की थी कि हर थिएटर में एक सीट हनुमानजी के लिए खाली रखी जाएगी। ऐसा बोलते हुए वह रो पड़े थे। ओम ने कहा था, जहां भी रामायण का पाठ होता है, वहां भगवान हनुमान जरूर पहुंचते हैं। यह हमारी मान्यता है। इस विश्वास का आदर करते हुए, हर थिएटर में एक सीट सेल नहीं की जाएगी। यह हनुमानजी के लिए होगी। उनकी इस घोषणा ने कई दर्शकों को भी इमोशनल कर दिया था। अब सिनेमाघरों से हनुमानजी वाली सीट की तस्वीरें वायरल हैं।

फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स भी सोशल मीडिया पर दिखने लगा है। कई लोगों ने हनुमान वाले सीन्स की तारीफ की है। वहीं राघव और हनुमान के मिलन वाले सीन ने भी दर्शकों को इमोशनल किया। फिल्म की अडवांस बुकिंग की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि कलेक्शन 50 करोड़ से ज्यादा पहुंच सकता है।

Share:

इटली में एंजॉय कर रहीं Shilpa Shetty के घर हुई चोरी, आरोपी गिरफ्तार

Fri Jun 16 , 2023
मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के मुंबई स्थित जुहू वाले घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जांच के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अभी दोनों कथित आरोपियों से सवाल-जवाब कर रही है। मामले से जुड़े […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved