img-fluid

कुत्तों के हमले से बंदर की मौत, लोगों ने गाजे-बाजे के साथ निकाली शव यात्रा

October 20, 2021

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले (Dholpur district of Rajasthan) में मंगलवार को एक बंदर की मौत (monkey death) हो जाने के बाद लोगों ने उसकी गाजे-बाजे से शवयात्रा निकाली(funeral procession taken out) और वैदिक परम्परा (Vedic tradition) के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया.
घटना बाड़ी कस्बे के घंटाघर(Bari town bell tower) के पास की है. आज यहां एक बंदर की मौत हो गई. बंदर को हनुमान जी(Hanuman ji) का प्रतिरूप माना जाता है और मंगलवार भी है. ऐसे में पशु-पक्षी प्रेमी रामकुमार चौधरी और स्थानीय लोगों ने बंदर का अंतिम संस्कार वैदिक परम्पराओं के अनुसार करने का तय किया.
मृत बंदर को नहला कर नए वस्त्र पहनाए गए. इसके बाद उसकी बॉडी को एक ठेले में रखकर गाजे-बाजे से शवयात्रा निकाली गई. शवयात्रा कस्बे से होती हुई मुक्तिधाम पर पहुंची और विधि विधान से मृत बंदर को दफ़न किया. लोगों ने मौके पर हनुमानजी की आरती झालरों की धुन पर गाकर बंदर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.



बता दें कि बाड़ी कस्बे के घंटाघर के पास मंगलवार को एक बंदर को कुत्तों ने गंभीर घायल कर दिया था. घायल बंदर का पशु-पक्षी प्रेमी रामकुमार चौधरी और अन्य लोगों ने पशु चिकित्सक मनमोहन पचौरी को मौके पर बुला कर उपचार कराया.
उपचार के दौरान बंदर की मौत हो गई. उसके बाद लोगों ने बंदर की गाजे बाजे के साथ शवयात्रा निकाल कर विधि विधान से मृत बंदर को दफ़न किया.
पशु-पक्षी प्रेमी रामकुमार चौधरी ने बताया कि बंदर को कुत्ते ने मार दिया जिसका मुझको बहुत दुःख है. उपचार भी कराया लेकिन मौत हो गई. अब बंदर के दाह संस्कार की तैयारी कर इसको ले जा रहे हैं. विधि विधान के अनुसार अंत‍िम संस्कार किया गया.

Share:

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, पूरे इलाके की घेराबंदी, तलाशी जारी

Wed Oct 20 , 2021
जम्मू। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) में शोपियां जिले के चीरबाग द्रगाड (Cheerbagh Dragad) इलाके में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों (terrorists and security forces) के बीच मुठभेड़ जारी है जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ (Police, Army and CRPF) की एक संयुक्त टीम (combined team) ने आतंकियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved