img-fluid

बंदर ने पेड़ से उड़ाए 500-500 के नोट, नीचे लोगों में मची भगदड़….जानिए कैसे हुआ ये ?

December 24, 2020

 

सीतापुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। एक बंदर पेड़ पर बैग लेकर बैठा था और ऊपर से पांच पांच सौ के नोट गिरा रहा था। नीचे लोग रुपए लेने के लिए भाग दौड़ करते नजर आए। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के विकास भवन रजिस्ट्री कार्यालय (Registry Office) में ये नजारा देखने को मिला। जाहिर है आप सोच रहे होंगे की आखिर बंदर के हाथ नोटों भरा बैग कैसे लग गया? हम आपको पूरा वाकया तफसील से बताते हैं।

दरअसल एक बुजुर्ग आदमी चार लाख रुपए नोट लेकर रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे। बुजुर्ग ने हालांकि नोटों से भरे बैग को संभाल कर रखा था ताकि कोई चोर उचक्का हाथ साफ न कर जाय। इस दौरान वे बंदरों की हरकतों को नजरअंदाज कर गए। तभी एक बंदर लपकते हुए उनका बैग ले भागा। बंदर की हरकत से बुजुर्ग के माथे पर पसीना निकल आया।

भगवान दीन नाम के बुजुर्ग ने लाख जतन की लेकिन बंदर बैग देने के लिए तैयार ही नहीं था। पेड़ पर चढ़कर अब बंदर ने बैग से 500 के नोट निकालकर फेंकना शुरू कर दिया। अपनी गाढ़ी कमाई यूं लुटते देख बुजुर्ग बेहद परेशान थे। भगवान दीन आनन फानन में कुछ केले लेकर आए और बंदर को लालच दिया। बावजूद बंदर मानने को तैयार नहीं था।

बुजुर्ग की मदद के इरादे से कुछ लोग पेड़ पर चढ़ गए और बंदर से बैग छीनने की कोशिश की। इस पर बंदर और खीझ गया और उसने अधिक पैसे लुटाने शुरू कर दिये। इसी तरह करीब एक घंटा गुजर गया। पूरा तमाशा देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इनमें से कई तो बंदर के लुटाए पैसे लेकर चंपत भी हुए।

पूरी घटना के दौरान बंदर ने करीब 12 हजार रुपए लुटा दिये। काफी जतन के बाद बंदर से बुजुर्ग को नोटों भरा बैग मिल सका। दरअसल बढ़ती भीड़ देख बंदर भी परेशान हो चुका था। तमाम निगाहें उसकी ही तरफ थी, आखिरकार वो डरकर बैग वहीं फेंककर भाग गया। इस तरह बुजुर्ग को अपनी रकम वापस मिल सकी।

Share:

Birthday Special : फिटनेस से यंगस्टर को मात देते है बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया

Thu Dec 24 , 2020
बॉलीवुड में मिस्टर इण्डिया के नाम से मशहूर अनिल कपूर आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वह अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ फिटनेस को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहते है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके और लाखों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर, 1956 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved