नई दिल्ली । बंदरों (monkeys) की प्रजाति को इंसानों का सबसे करीबी माना गया है. उनके सोचने और समझने की शक्ति भी अन्य जानवरों से कहीं ज्यादा होती है. वहीं सोशल मीडिया (social media) पर बंदरों के फनी और मजेदार वीडियो (funny video) सोशल मीडिया पर देखते ही बनते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. जिसमें बंदर को एक शख्स को नकली तलवार से जोरदार वार करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को बंदर को परेशान करते हुए देखा जा रहा है. जिसके बाद बंदर उस शख्स को सबक सिखाने के लिए इसे जोरदार वार कर देता है. वीडियो में शख्स बंदर को प्लास्टिक की तलवार से खुद पर वार करने का मजाक करता है. जिस पर तंग आकर बंदर जोरदार वार कर देता है.
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स बंदर के नटखट स्वभाव को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही बंदर के इस वीडियो को 24 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका है. वहीं एक मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है.
फिलहाल बंदर का यह फनी वीडियो लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रहा है. यहीं वजह है कि यूजर्स तेजी से इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved