इंदौर (Indore)। 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता की डोर बच्चों की वानर सेना बनाकर हाथों में सौंपी है। बच्चे माता-पिता से जहां मतदान पाती लिखवाकर दस्तक करवाएंगे और स्कूलों में जमा करेंगे, वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न तरह के आयोजन करवाए जाएंगे। मतदाता सूची के पुनरीक्षण और प्रकाशन के बाद युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी और अब जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा हैं। विभिन्न स्कूलों, आंगनवाडिय़ों और कालेजों के बच्चों का ग्रुप बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे माता-पिता से अनिवार्य मतदान करने की पाती लिखवाकर न केवल दस्तखत करवाएंगे, बल्कि स्कूलों में इन हस्ताक्षर करे हुए पत्रों को जमा भी किया जाएगा। स्वीप कैलेण्डर बनाकर नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विभिन्न तरह की गतिविधिया संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि 2018 में मतदान का प्रतिशत कम रहा था, जिसे इस बार प्रशासन 80 प्रतिशत तक ले जाने की कवायद कर रहा है, जिसके लिए न्यूनतम मतदान वाले केंद्रों की सूची भी तैयार की गई है। 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक विभिन्न तरह की गतिविधियां ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आयोजित की जा रही हैं।
50 केंद्रों का किया गया चुनाव
कलेक्टर इलैयाराजा टी द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर 50 ऐसे केंद्रों का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें पिछले विधानसभा चुनाव में औसत से भी कम मतदान की स्थिति निर्मित हुई थी। अब इन मतदान केंद्रों पर विशेष जागरूकता अभियान छेड़ा जा रहा है। इन क्षेत्रों के सचिव, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्रधान पाठक एवं विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे प्रशिक्षण देने के साथ-साथ ढोल, नगाड़े, बैनर पोस्टर के साथ चौराहों से बूथ तक पैदल यात्रा निकालेंगे।
ये रहेंगी गतिविधियां
16 अक्टूबर से विकासखण्ड अधिकारियों के साथ शुरू हुए जागरूकता अभियान में गरबा महोत्सवों को भी शामिल किया गया है। यहां निर्वाचन विभाग द्वारा जारी गीत पर गरबे की प्रस्तुतियां आयोजित की गई है, वहीं आज बूथ स्तर पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पैदल यात्राएं निकाली जा रही हैं। 20 अक्टूबर से स्कूल कालेज की छात्र-छात्राओं द्वारा मानव आकृति बनाकर मतदान तिथि के व आयोग के लोगो का उल्लेख किया जाएगा। 21 अक्टूबर को दिव्यांगजनों के साथ संवाद रैली, 23 अक्टूबर को ग्रामीण क्षेत्र में मानव शृंखला व जनपद स्तर पर 25 अक्टूबर को कार और बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। 30 अक्टूबर को सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं द्वारा पाती लिखकर जमा कराई जाएगी।
मंगल दिवस पर करेंगे महिलाओं का सम्मान
31 अक्टूबर को महिला बालविकास विभाग द्वारा धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए मंगल दिवस मनाया जाएगा। इसमें महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार 1 से 3 नवम्बर तक संकल्प भरवाने की प्रक्रिया आंगनवाड़ी स्तर पर करवाई जाएगी। मेगा रंगोली कैम्पेन के तहत गांव के प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थान पर मतदाता जागरूकता का संदेश देने वाली रंगोलियां बनाई जाएंगी। चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ बूथ सजाओ, दीप जलाओ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 14 व 15 नवम्बर मतदान के दो दिन पहले स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन मंडली व गायन का आयोजन भी किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved