img-fluid

टाइमर लगाया जाकर मार्ग चौड़ीकरण के कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए

June 25, 2023

  • केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौड़ीकरण का अगस्त में होगा लोकार्पण

उज्जैन। केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौड़ीकरण कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदार फील्ड पर टाइमर लगा कर कार्य को करेंगे साथ ही अगस्त तक चौड़ीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। शनिवार को मार्ग चौड़ीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि निगम द्वारा यह पहला कार्य होगा जिसे बहुत ही तेजी से तय समय से पूर्व किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ चौड़ीकरण के कार्यों की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही हैं। बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग तक चौड़ीकरण अंतर्गत पहली बार ऐसा कार्य किया जा रहा है जिसमें निर्धारित समय से पूर्व चौड़ीकरण के कार्यों को करते हुए अगस्त माह में लोकार्पण किया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार को निर्देशित किया कि अब जो भी कार्य किए जाएँगे टाइमर लगाकर ही किए जाएं।


मलबा हटाने का कार्य पूर्ण रूप से किया जाए इसके पश्चात आगामी जो भी कार्य करना है जिसमें सड़क निर्माण, नाली निर्माण, विद्युत पोल स्थापित करने हेतु गड्ढे करना, चेंबर एवं डिवाइडर के कार्य की पूरी योजना बनाकर कार्य किए जाए। रोड़ का कार्य पूर्ण करने से पूर्व जितनी भी भूमिगत लाइन डालना है उन एजेंसियों को पत्र लिखें कि सड़क निर्माण होने से पूर्व गैस पाइपलाइन, बीएसएनएल, जिओ इंटरनेट इत्यादि से संबन्धित जितनी भी भूमिगत लाइनें डालना है उसकी विधिवत अनुमति लेकर कार्य को पूर्ण करें यदि सड़क निर्माण होने के पश्चात किसी भी एजेंसी द्वारा सड़क खोदी जाने की अनुमति ली जाएगी तो उसे नहीं दी जाएगी, साथ ही संबंधित पर कार्रवाई भी की जाएगी। केडी गेट से इमली तिराहा, गौतम मार्ग तक गणेश चौक, लालबाई फूलबाई मार्ग, इमली तिराहा ऐसे प्रमुख चौराहों को सौंदर्यकरण की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि चौराहों की सुंदरता बड़े, ठेकेदार को निर्देशित किया कि मलबा पूर्ण रूप से हटने के बाद अस्थाई नालियाँ बनाई जाए ताकि सड़कों पर पानी ना जमा होने पाएं एवं रहवासियों को निकलने एवं आवाजाही करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो लाइटिंग के लिए विद्युत पोल की मार्किंग का कार्य भी प्रारंभ करें।

Share:

जिला प्रशासन द्वारा महाकाल मंदिर के पास की होटलों की सघन जाँच की गई

Sun Jun 25 , 2023
उज्जैन। शनिवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश एवं एडीएम अनुकूल जैन के निर्देश अनुसार एसडीएम राकेश शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार नायब तहसीलदार अनिल मोरे एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा महाकाल मंदिर के पास स्थित होटल आदि का सघन निरीक्षण किया गया जिसमें होटल में लगाई जाने वाली किराया सूची, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved