इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पब और बारों के बाद अब ढाबों की भी रियल टाइम जांच कर रही है। कल पुलिस ने बायपास के 25 ढाबों की रियल टाइम जांच की। चुनाव के दौरान शराब पीकर लोग हंगामा न करें, इसके लिए पुलिस ने पब और बारों पर सख्ती शुरू कर दी है। सभी को रात 11 बजे बंद करवाया जा रहा है। एडीसीपी झोन-2 अमरेंद्रसिंह ने बताया कि विजयनगर, खजराना, कनाडिय़ा, लसूडिय़ा में कुछ दिन पहले ही सभी बार और पब की सूची तैयार कर ली थी। इन सभी को झूम के माध्यम से रात 11 से 12 के बीच कंट्रोल रूम से जोडा़ जाता है और फिर इनको रियल टाइम होटल को दिखाना होता है।
जहां गड़बड़ी मिल रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह प्रक्रिया कुछ दिनों से जारी थी, लेकिन शिकायत मिल रही थी कि बायपास के ढाबों पर देर रात तक शराबखोरी हो रही है। इसको देखते हुए पुलिस ने कनाडिय़ा, खजराना, विजयनगर के 25 ढाबों को चिह्नित किया था। इनके मैनेजरों के नाम-नंबर का डाटा तैयार किया। सभी को कल से रियल टाइम स्थिति दिखाने के लिए झूम से जोडक़र निगरानी रखी जा रही है। यह व्यवस्था चुनाव परिणाम आने तक जारी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved