भोपाल। लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में रेलवे अहम भूमिका निभाता है। व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने में रेलवे की यह सुविधा कहीं ना कहीं अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी कही जाती है। लेकिन अपना सामान इधर से उधर भेजने की इस प्रक्रिया में कई बार टूट-फूट और उसके गायब होने की चिंता भी लोगों के लिए बनी रहती है। लेकिन अब पश्चिम मध्य रेल जोन ने ये समस्या दूर कर दी है।
मध्य प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों से अब अपना पार्सल कहीं भी भेजना सबसे सेफ होगा। पश्चिम मध्य रेलवे ने रेल पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया है। फिलहाल प्रदेश के 11 स्टेशनों से ये सुविधा शुरू की गयी है। इनमें राजधानी भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी और अन्य स्टेशन शामिल हैं। ये नई सुविधा शुरू होने से फायदा ये होगा कि जो भी शख्स अपना पार्सल या सामान रेल के जरिए कहीं भी भेजेगा तो वह उसकी 24 घंटे ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी कर सकेगा। पार्सल कहां से निकला और कहां पहुंचा है ये तमाम जानकारी मोबाइल फोन या ऑनलाइन मिल सकेगी।
बार कोड से रखिए सामान पर नजर
रेल पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए अब कंसाइनर यानि सामान भेजने वाले शख्स को एक बार कोड दिया जाएगा। जो उस बारकोड के जरिए ऑनलाइन जाकर उसे स्कैन करते हुए अपने पार्सल की मॉनिटरिंग कर सकेगा। इस नई सुविधा के शुरू हो जाने से रेल पार्सल सुविधा का लाभ लेने वाले व्यापारी और अन्य लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने से अब उनकी चिंताएं कम हुई हैं। अब उन्हें निश्चिंत होकर अपने व्यापार में और अपने सामान को भेजने में इस सुविधा का अच्छा लाभ मिलेगा। सामान की गड़बड़ी या लेट डिलीवरी सभी पर नजर रखी जा सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved