img-fluid

विकास में धन नहीं आएगा आड़े, जारी रहेंगे निर्माण कार्य

January 14, 2023

  • जमरा गाजीपुर मार्ग निवारी नदी के पुल निर्माण का भूमिपूजन।
  • बमोरी विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य सतत रूप से रहेंगे जारी : मंत्री सिसोदिया

गुना। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा अपनी बमोरी विधानसभा में जमकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं जगह-जगह सड़कें, नाली, खड़ंजा, सीसी सड़क, विद्यालय, कुटीर, तालाब आदि विकास कार्य कराकर क्षेत्र में जमकर विकास कराया जा रहा है इसी कड़ी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा शुक्रवार को बमौरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाज़ीपुर में 732.62 लाख रुपये की लागत से जमरा-गाजीपुर मार्ग में निवारी नदी पहुँच मार्ग सहित पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।


विकास कार्य जारी रहेंगे
इस दौरान उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार नागरिकों के हित में कार्य करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र में विकासीय कार्य सतत रूप से आगे भी जारी रहेंगे। इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बबला रघुवंशी, जि़ला पंचायत सदस्य दामोदर शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरिराम रघुवंशी, संतोष यादव, भास्कर सिंह रघुवंशी, रमेश शर्मा पूर्व डीआईजी, रमेश रघुवंशी, महेश रघुवंशी सहित जनप्रतिनिधि एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना वीरेन्द्र सिंह बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बमोरी राकेश शर्मा व ग्रामवासी उपस्थित थे।मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा भ्रमण के दौरान सीसी रोड निर्माण जगदीश प्रजापति के घर से सुनील खटीक के घर की ओर ग्राम म्याना में 6.57 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा जिले के भ्रमण के दौरान ग्राम धमनार, हिनौतिया, लहरघाट, ख़ोंखर, ग़ाज़ीपुर, पड़रिया, सफ़ा बरखेड़ा आदि ग्रामों में भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा ग्राम गाजीपुर में जीतू ओझा से सौजन्य भेंट की एवं उनके यहां रूक कर भोजन भी किया।

Share:

नए-नए स्थानों पर आकार ले रहीं अवैध कालोनियां, प्रशासन मौन

Sat Jan 14 , 2023
भू माफिया खुलकर कर रहे कालोनियों का निर्माण गरीबों को फंसा कर हो जाते हैं गायब विदिशा। अवैध कॉलोनियों और कालोनाइजरों पर कार्यवाही के आदेश के बाद अभी तक तीन कालोनाइजरों पर मामले दर्ज हुए हंै। लेकिन जहां वायपास के आस-पास करीब 50 से ज्यादा अवैध कालोनियां आकार ले चुकीं हैं और इतनी ही संख्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved