नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक (country’s largest bank) एसबीआई (SBI) का एक ऐसा भी नियम है, जिसके तहत अगर आपके बैंक अकाउंट (bank account) में किसी दूसरे ने भी पैसे जमा कराए हैं तो आप ही के खाते से पैसे कटेंगे। ये नियम कैश डिपॉजिट मशीन (cash deposit machine) यानी सीडीएम (cdm) से पैसे जमा कराने पर लागू होता है। अगर किसी ने सीडीएम के जरिए आपके बैंक अकाउंट (bank account) में पैसे जमा कराए हैं तो आप ही के खाते से पैसे कटेंगे। आपको बता दें कि एक बार पैसे जमा करने पर खाताधारक के अकाउंट से 25 रुपए तक कटते हैं। इसमें जीएसटी भी शामिल है। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह एक एटीएम जैसी एक मशीन है। इससे आप एटीएम या डेबिट कार्ड का उपयोग करके सीधे आपने खाते में नकदी जमा कर सकते हैं। आप शाखा में गए बिना अपने खाते में तुरंत क्रेडिट के लिए इस मशीन का उपयोग कर सकते हैं। लेनदेन की रसीद भी मिल जाती है।
जाने फायदे:
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved