नई दिल्ली (New Delhi)। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज हीरामंडी(web series hiramandi) इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई है। मेकर्स ने आठ एपिसोड (episode)की इस सीरीज पर करोड़ों रुपये बहाए हैं। 200 करोड़ के मोटे बजट में बनी अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज है। लेकिन सिर्फ हीरामंडी ही नहीं। आने वाले दिनों में कई ऐसी शानदार सीरीज ऑडियंस को एंटरटेन करने वाली है। इन सीरीज को बनाने के लिए मेकर्स ने बजट का विचार नहीं किया। शायाद इसलिए इन सीरीज, सेट एक्टर्स की फीस पर आंख बंद कर पैसा खर्च किया गया। ऐसे में इन वेब सीरीज से कमाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं। जल्द ये सीरीज OTT प्लेटफ़ॉर्म पर दस्तक देने को तैयार हैं।
मिर्ज़ापुर 3
अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 3 के लिए ऑडियंस लंबे इंतजार में बैठी है। इस बार की कहानी आर-पार की होने वाली है। सीरीज में नए एक्टर्स का तड़का देखने को मिलेगा जो कहानी को और ज्यादा शानदार बनाने वाला है। इस सीरीज के दोनों पार्ट्स को ऑडियंस ने खूब पसंद किया अब 100 करोड़ के मोटे बजट में बन रही इस सीरीज को देखने का इंतजार हो रहा है।
पंचायत 3
जितेंद्र कुमार उर्फ़ जीतू भैया एक बार फिर फुलेरा गांव के सचिव बन कर लौट रहे हैं। लेकिन बड़े ट्विस्ट के साथ। हाल में सीरीज की प्रीमियर डेट का एलान हुआ है। 28 मई से देखी जाने वाली ये सीरीज इस बार पहले से ज्यादा इमोशन से भरी कहानी ले कर आने वाली है। इस सीरीज पर मेकर्स को 80 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़े।
सिटाडेल:हनी बनी
प्रियंका चोपड़ा की इंग्लिश सीरीज के हिंदी वर्जन में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु नज़र आने वाले हैं। इस सीरीज को फैमिली मैन बनाने वाले राज-डीके ने डायरेक्ट की है जो एक स्पाई थ्रिलर होने वाली है। इस सीरीज को बनाने में मेकर्स ने इस सीरीज पर करीब 120 करोड़ तक खर्च किए हैं। हालांकि, इसकी हम पुष्टि नहीं करते।
गुल्लक 3
आम परिवार पर बनी वेब सीरीज गुल्लक सबसे ज्यादा पंसद की गई सीरीज की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल है। इसके तीसरे भाग की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस साल के अंत तक ये सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर कर दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने इस सीरीज पर अभी तक 50 करोड़ के आस-पास का खर्च किया है।
कोटा फैक्ट्री 3
स्टूडेंट लाइफ पर बनी वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन का इंतजार हो रहा है।
रिपोर्ट की माने तो मेकर्स ने इस सीरीज को 30 से 35 करोड़ में बनाने का फैसला किया था। इस सीरीज में जीतू भैया नई कहानी लेकर आने वाले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved