• img-fluid

    सहारा में अटका पैसा मिलेगा वापस, रिफंड पोर्टल पर करें लॉगिन, ये है प्रोसेस

  • July 19, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सहारा इंडिया (Sahara India) में फंसे करीबन 10 करोड़ से अधिक निवेशकों (investors) को राहत मिली है। अब जल्द ही उनके पैसे वापस (money Refund) किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (Sahara India Refund Portal) को लांच कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए अब वो लोग अपना पैसा ऑनलाइन वापस पा सकेंगे जिनका पैसा सहारा में फंसा हुआ है। पोर्टल के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकेंगे। आइए जानते हैं डिटेल में क्या है प्रोसेस?


    रिफंड पाने के लिए क्या है प्रोसेस?
    1. इसके लिए सबसे पहले निवेशकों को https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

    2. पोर्टल के होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना पड़ेगा।

    3. यहां आपको अपना आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा।
    4. इसके बाद आप सेंड OTP पर क्लिक करें और OTP दर्ज करें।
    5. रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।
    6. इसके बाद फिर से आधार ने लास्ट चार अंक और मोबाइल नंबर डालकर OTP दर्ज करें।
    7. नियम और शर्तों को पढ़कर ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें, यहां आपका बैंक क नाम, DOB (जन्मतिथि) आ जाएगी।
    8. इसके बाद आपको डिपाॅजिटर्स सर्टिफिकेट के साथ क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा और सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरनी होगी।

    9. सभी डिटेल्स दर्ज और वैरिफिकेशन के बाद आपको पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड करना होगा।
    इस पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना होगा और साइन करना होगा।

    10. इसके बाद फिर से क्लेम लेटर को अपलोड करें। इसके सक्सेसफुल होते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको कंफर्मेशन का मैसेज भेजा जाएगा।
    11. इसके बाद 45 दिन के भीतर क्लेम राशि आपके आधार से जुड़े अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

    ये निवेशक कर सकेंगे आवेदन
    सहारा को-ऑपरेटिव सोसाइटी की चार सोसाइटीज में जिन लोगों ने निवेश किया था, वो लोग इस पोर्टल पर अपना पैसे को रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। चार सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में लगभग 2.5 करोड़ लोगों के 30,000 रुपये तक जमा हैं।

    Share:

    15 अगस्त से पहले पाकिस्तान की यह कैसी साजिश? LoC के पास 20 लॉन्च पैड, 120 आतंकी मौजूद

    Wed Jul 19 , 2023
    श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के मकसद से पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक कंट्रोल रूम बनाया है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि पाकिस्तान के हजीरा (कंट्रोल रूम) से कोटली और निकियाल इलाके से आतंकियों को घुसपैठ के लिए भेजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved