img-fluid

चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम पर पैसों की बारिश, बीसीसीआई ने 58 करोड़ का पुरस्कार देने की घोषणा की

  • March 20, 2025

    मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने वाली भारतीय टीम (Indian team) पर पैसों की बारिश (Money rains) की है। बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रूपये (Rs 58 crore) नकद पुरस्कार की घोषणा की है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब था। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था।

    फाइनल मैच में क्या हुआ था?
    फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी रही। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा था। उसने लगातार पांच मैच जीते थे। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में फिर से कीवियों को हराया था।

    चैंपियन बनने के बाद आईसीसी की ओर से पैसों की बारिश
    विजेता भारतीय टीम पर चैंपियन बनने के बाद विजेता राशि के रूप में भी पैसों की बारिश हुई थी। भारतीय टीम को 2.4 मिलियन अमेरिका डॉलर यानी करीब 19.5 करोड़ रुपये मिले थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि में पिछली बार की तुलना में 53 प्रतिशत का इजाफा किया था। इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि बढ़कर 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) हुई थी। विजेता के अलावा उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिले, जबकि सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 56000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिले थे।

    Share:

    इंदौर-जबलपुर रेल परियोजना अब इंदौर बुधनी तक सीमित

    Thu Mar 20 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) से जबलपुर (Jabalpur) के बीच घोषित हुई नई रेल परियोजना (rail project) अब सिर्फ इंदौर से बुधनी (Budhni) तक ही सीमित कर दी गई है। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री (Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कल लोकसभा में दी। मंत्री ने कहा कि गाडरवाड़ा और बुधनी के बीच 137 किलोमीटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved