नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Prasad Sahu) प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के निशाने पर हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) रविवार को भी साहू से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ (Inquiry in money laundering case) करेगी। बता दें, ईडी ने साहू से शनिवार को भी पूछताछ की थी। साहू कांग्रेस के वही नेता हैं, जिनके घर से दिसंबर में आयकर विभाग को भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई थी। विभाग के अनुसार, छापेमारी के दौरान उन्हें 351.8 करोड़ रुपये मिले थे, जिन्हें उन्होंने जब्त कर लिया था।
कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 11 बजे साहू रांची स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे थे। 11 घंटे तक लगातार पूछताछ के बाद रात 10 बजे वे दफ्तर से बाहर निकले। ईडी का कहना है कि कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को साहू से पूछताछ पूरी नहीं हो पाई। इसी वजह से उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि ईडी साहू से झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के साथ कथित संबंधों और एक लग्जरी कार के बारे में पूछताछ कर रही है। कार को हमने जब्त कर लिया है।
पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद साहू ने मीडिया से कहा कि जांच सिर्फ एक गाड़ी को लेकर की जा रही है। गाड़ी मेरी नहीं है। यह गलत है। गाड़ी से मिले नकदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। कार मेरी नहीं है।
सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को कथित अवैध भूमि अधिग्रहण और कब्जे के मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उस दिन औपचारिक रूप से गिरफ्तार होने से पहले सोरेन ने झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। वह फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। इससे पहले बीते दिसंबर में आयकर विभाग ने ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के खिलाफ छापेमारी की थी और 351.8 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। कंपनी के प्रमोटर्स कांग्रेस विधायक के परिवार से थे। सोरेन ने राजनीतिक एजेंडे और प्रतिद्वंद्विता के साथ कार्रवाई को अंजाम देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved