नई दिल्ली (New Dehli)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामलों (money laundering cases)की जांच के सिलसिले में पूछताछ (inquiry)के लिए सांसद और लोकप्रिय बंगाली अभिनेता देव(popular bengali actor dev) सहित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो नेताओं को समन जारी (Summons issued to leaders)किया। ईडी ने मवेशी तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित संलिप्तता को लेकर टीएमसी घाटल सांसद देव उर्फ दीपक अधिकारी को तलब किया और उन्हें 21 फरवरी को नई दिल्ली में अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा।
चिटफंड मामले में धन की हेराफेरी की जांच
वहीं, ईडी ने वरिष्ठ टीएमसी नेता मुकुल रॉय को चिटफंड मामले में धन की हेराफेरी की जांच के सिलसिले में 19 फरवरी को नई दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले दिन में, केंद्रीय जांच एजेंसी ने टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को अगले सप्ताह फेमा उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। देव इसी मामले में पूछताछ के लिए फरवरी 2022 में सीबीआई के कोलकाता कार्यालय में पेश हुए थे।
मुकुल रॉय के बेटे का आवास पर पूछताछ करने का अनुरोध
मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय ने कहा कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है। वो सही से चल नहीं पा रहे हैं। वह ईडी के समक्ष पेश होने के लिए नई दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे। सुभ्रांशु ने कहा, मेरे पिता लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। वह चलने में असमर्थ हैं। उनके लिए नई दिल्ली जाना मुश्किल है। लेकिन, अगर ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ करने के लिए हमारे आवास पर आते हैं तो हमें कोई समस्या नहीं है।
मवेशी तस्करी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने बीरभूम जिले से टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था। मंडल फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह को पहले अल-केमिस्ट चिटफंड मामले में गिरफ्तार किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved