• img-fluid

    मनी लॉन्ड्रिंग केस: सुकेश चंद्रशेखर की पत्‍नी भी है मास्‍टरमाइंड, मिटाए सबूत

  • December 19, 2021

    नई दिल्‍ली। ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की पत्नी एक्‍ट्रेस लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) खुद भी ठग महिला है. वह अपने पति की ओर से चलाए जा रहे धोखेबाजी के धंधे की मास्टरमाइंड (mastermind of fraud business) है. यह दावा प्रवर्तन निदेशालय Enforcement Directorate(ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों(money laundering case) में दाखिल चार्जशीट में किया है. चार्जशीट में कहा गया है कि लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) ने सबूतों के सामने आने पर भी लेन-देन से इनकार किया है और यहां तक कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की गिरफ्तारी के बारे में पता चलने पर उसने अपने पास मौजूद सभी सबूत मिटा दिए(erased the evidence) हैं. चार्जशीट में कहा गया है कि सह-आरोपी अरुण मुथु, आनंद मूर्ति और जगदीश ने ईडी अधिकारी के सामने वो घटनाएं बताई हैं, जब लीना पॉल ने उन्हें कथित रूप से धमकी दी थी.



    शुक्रवार को सुकेश चंद्रशेखर का सामना उसकी कथित सहयोगी पिंकी ईरानी कराया गया था. पिंकी ने कथित तौर पर उसे तिहाड़ जेल में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से मिलवाया था. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी एवं अभिनेत्री लीना मारिया पॉल से लक्जरी गाड़ियां, फोन और अन्य महंगे गिफ्ट मिले थे. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार्जशीट में इस बात का भी दावा किया है.
    रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जांच एजेंसी ने चंद्रशेखर और पिंकी ईरानी का आमना सामना कराने के लिए अदालत से अनुमति ली थी. पिंकी फिलहाल ईडी की हिरासत में है. जांच में शामिल होने के लिए बुलाए जाने के बाद एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. चंद्रशेखर और पिंकी दोनों से एक ही तरह के सवाल पूछे गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईडी जानना चाहता था कि पिंकी ने उसकी मदद कैसे की.
    एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों से 50 सवाल किए गए और उनके बयानों में मामूली विरोधाभास था. सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल को हाल ही में ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जेल से चलाए जा रहे एक कथित जबरन वसूली रैकेट के तहत गिरफ्तार किया था.

    Share:

    चीन की अलीमिहान सेयती का 135 साल की उम्र में निधन, थी देश की सबसे बुजुर्ग महिलाओं में शामिल

    Sun Dec 19 , 2021
    बीजिंग। चीन (china) की सबसे बुजुर्ग महिला अलीमिहान सेयती(The oldest woman Alimihan Seyti) का शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र(Xinjiang Uygur Autonomous Region) में 135 साल की उम्र में निधन(died at the age of 135) हो गया. स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. देश के प्रचार विभाग के अनुसार काशगर प्रांत (Kashgar Province) में शुले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved