• img-fluid

    मनी लॉन्ड्रिंग केस : ED की पूछताछ में बोले सत्येंद्र जैन- कोरोना से चली गई मेरी याददाश्त, कुमार विश्‍वास ने कसा तंज

  • June 15, 2022

    नई दिल्‍ली । आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की याददाश्त कोरोना के कारण चली गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के दस्तावेज दिखाकर पूछे गए सवालों पर जैन ने खुद यह दावा किया। ईडी ने जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) को यह चौंकाने वाली जानकारी दी।

    धनशोधन अधिनियम के तहत ईडी ने जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। जमानत याचिका पर सुनवाई में मंगलवार सुबह ईडी की तरफ से एडिशनल सालिसिटर जनरल एसबी राजू और सत्येंद्र की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरिहरन ने पक्ष रखा। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। याचिका 9 जून को दी दाखिल की गई थी। इस पर फैसला शनिवार को आएगा।


    मंगलवार सुबह 11 बजे सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हुई। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से एडिशनल सालिसिटर जनरल एसबी राजू और सत्येंद्र जैन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरिहरन ने अपना पक्ष रखा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया। यह याचिका 9 जून को दी दाखिल की गई थी।

    कुमार विश्वास बोले, ‘भारत रत्न’
    कभी आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे कवि कुमार विश्वास ने जैन की याददाश्त जाने पर ट्वीट किया, भारत रत्न। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसा। ठाकुर ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा, ऐसे व्यक्ति को उन्होंने मंत्रिमंडल में कैसे बना रखा है। केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि हिमाचल के प्रभारी के रूप में जैन लोगों को कैसे याद रखते हैं। 30 मई को गिरफ्तार किए गए जैन अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

    ईडी ने कोर्ट को बताया, याददाश्त जाने का दावा कर रहे हैं सत्येंद्र जैन
    ईडी ने अदालत में कहा कि सत्येंद्र जैन कोरोना के कारण याददाश्त जाने का दावा कर रहे हैं। ईडी के अनुसार जैन ने यह दावा तब किया, जब उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस के दस्तावेज दिखाकर सवाल पूछे गए।

    कोविड के बहाने, जैन को बचाने की कवायद: कांग्रेस
    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने सत्येंद्र जैन पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हवाला दस्तावेजों के साथ पेश होने पर आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येन्द्र जैन द्वारा ढोंग करना कि कोविड के कारण उन्होंने याददाश्त खो दी। पूरी तरह से अपने साथ-साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल को बचाने की प्रक्रिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल की आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी हैं जो असंतुलित याददाश्त वाले व्यक्ति को मंत्री पद पर रखा हुआ है। प्रदेश काग्रेस मांग करती है कि केजरीवाल तुरंत प्रभाव से सत्येन्द्र जैन को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें।

    अनिल कुमार ने कहा कि हवाला से पैसा पाने वाले ट्रस्ट से सत्येंद्र जैन का क्या कनेक्शन है। वह इसके सदस्य क्यों, इसपर सवाल पूछे जा रहे हैं। उस समय उन्होंने याददाश्त जाने की बात कही। जबकि केजरीवाल ने दावा किया था कि उन्होंने सारे कागजात देखें है। ऐसे में क्या केजरीवाल से हवाला मामले की पूछताछ नही होनी चाहिए। हाल में ईडी की कार्रवाई में हवाला कारोबारी सिद्धार्थ जैन विभव जैन, जी.एस. माथुर इत्यादि से 2.85 करोड़ की नकद राशि तथा 133 सोने के सिक्के बरामद हुए थे।

    Share:

    भविष्य के युद्धों में उसी की जीत, जिसकी अंतरिक्ष में होगी मजबूत पकड़ : वायुसेना प्रमुख

    Wed Jun 15 , 2022
    नई दिल्‍ली । अंतरिक्ष (space) में मौजूद हमारे संसाधन हमारी वायु सैन्य क्षमता (air force capability) में महत्वपूर्ण इजाफा कर सकते हैं। बल्कि भविष्य में युद्धों के परिणाम और विजेता इस बात से तय होंगे कि हमारी अंतरिक्ष पर कितनी पकड़ है। एयरचीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Air Chief Marshal Vivek Ram Choudhary) ने भविष्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved