img-fluid

मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन को लेकर सलमान खान ने कही ये बात

December 11, 2021

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ दिनों से ‘द बैंग टूर’ (‘The Bang Tour’) को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों वह दुबई में हैं और 10 दिसंबर को रियाद में परफॉर्म करेंगे. इस इवेंट में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा कई और सितारे भी परफॉर्म करने वाले हैं. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को इस इवेंट से बाहर कर दिया गया है, लेकिन अब सलमान खान (Salman Khan) ने पहली बार इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.



हाल ही में ‘द बैंग टूर’ (‘The Bang Tour’) को लेकर सलमान खान (Salman Khan) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान सलमान खान (Salman Khan) से पूछा गया कि क्या जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इस इवेंट का हिस्सा हैं या फिर नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने कहा, ‘इंशाल्लाह, वह यहां पर होंगी और अगर नहीं हुईं तो मैं जैकलीन बनकर परफॉर्म करूंगा.’ सलमान खान (Salman Khan) की इस बात को सुनकर सभी की हंसी छूट गई. पिछले कुछ समय से प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग केस(money laundering case) में जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से लगातार पूछताछ कर रही हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि वह ‘द बैंग टूर’ का हिस्सा नहीं बन पाएंगी. लेकिन अब सलमान (Salman Khan) ने साफ कर दिया है कि जैकलीन भी इस इवेंट का हिस्सा हैं और वह परफॉर्म भी करेंगी.
ED जैकलीन से कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ जारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर रही है. ईडी के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के गिफ्ट भी दिए थे, जिसमें ज्वेलरी, डायमंड, 36 लाख की चार पर्शियन बिल्ली और 52 लाख का घोड़ा शामिल है. इस केस में जैकलीन का नाम आने के बाद उनसे लगातार पूछताछ हो रही है. बुधवार को एजेंसी के ऑफिस में जैकलीन से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
गौरतलब है कि सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन (Jacqueline Fernandez) कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. पिछले साल जब कोरोना ने दुनियाभर में तबाही मचाई थी तब जैकलीन, सलमान के पनवेल वाले फॉर्महाउस पर कई महीनों तक रही थीं. सलमान और जैकलीन ने ‘किक’, ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. हाल ही में सलमान खान की रिलीज फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में भी जैकलीन एक आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं.

Share:

ट्रंप ने नेतन्याहू को बताया विश्वासघाती, कहा- मैंने उसके लिए इतना कुछ किया फिर भी उसने बाइडन को बधाई दी

Sat Dec 11 , 2021
वाशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक इस्राइली वेबसाइट को दिये इन्टरव्यू देते हुए कहा की मुझसे ज़्यादा किसी ने भी नेतनयाहू के लिए काम नहीं किया। मैंने इस्राईल की बहुत सेवा की। उन्होंने कहा कि मैं ही था जिसने सेंचुरी डील करवाई। यह कोई छोटा-मोटा काम नहीं था बल्कि बहुत बड़ा काम था जो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved