नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपए की ठगी (Rs 200 crore cheated from businessman’s wife) करने वाला सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को लेकर रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) को झांसे में लेने से पहले कई अभिनेत्रियों के संपर्क की कोशिश कर चुका था। इसके लिए वह उन्हें महंगे गिफ्ट्स (expensive gifts) भी भेजा करता था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 10 से ज्यादा सितारे सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से मुलाकात के लिए जेल (Jail) की दहलीज तक पहुंच चुके हैं।
ईडी की पूछताछ के दौरान सुकेश ने दावा किया कि वह श्रद्धा कपूर को 2015 से जानता है और एनसीबी के केस में कानूनी रूप से मदद की। हालांकि, ईडी सूत्रों ने यह भी कहा कि दावा फर्जी है। श्रद्धा कपूर का बयान पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने दर्ज किया था। उसके बाद से एनसीबी की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। सुकेश ने दावा किया है कि एक्टर हरमन बवेजा उसके पुराने दोस्त हैं और वह कार्तिक आर्यन के साथ अगली फिल्म को-प्रोड्यूस करना चाहता था।
एक अन्य रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सुकेश ना सिर्फ जैकलिन फर्नांडिस को महंगे गिफ्ट भेजता था, बल्कि वह बॉलीवुड की कई और अभिनेत्रियों के संपर्क की कोशिश कर चुका था और उन्हें महंगे तोहफे भेजता था। एक सूत्र ने कहा, ”सुकेश बॉलिवुड की कई एक्ट्रेस को तोहफे भेजता था, वह भी अलग-अलग नामों से। वह इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लुक्स पर फिदा था। जैकलीन से पहले उसने कुछ अन्य अभिनेत्रियों को भी उसी तरह झांसे में लेने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने उसे तवज्जो नहीं दी। पिछले सप्ताह जैकलिन ने ईडी को बयान दर्ज कराते हुए स्वीकार किया था कि सुकेश ने उन्हें डायमंड ईयरिंग्स सहित अन्य उपहार दिए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved