img-fluid

मनी लॉन्ड्रिंग केसः AAP विधायक अमानतुल्लाह के 5 ठिकानों पर ईडी की रेड

January 03, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान (Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan) से जुड़े राष्ट्रीय राजधानी स्थित पांच ठिकानों पर मंगलवार को छापे (Raids at five locations) मारे। यह कार्रवाई दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के लिए कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई।


सूत्रों ने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापे मारे गए। ईडी ने दिल्ली विधानसभा में ओखला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक खान (49) के परिसरों पर अक्तूबर में भी छापे मारे थे। नवंबर में इस मामले में उनके तीन कथित साथियों को भी गिरफ्तार किया था।

एजेंसी ने आरोप लगाया था कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के जरिये बड़ी मात्रा में धन अर्जित कर उसका इस्तेमाल अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में किया। एजेंसी ने कहा कि सीबीआई की प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस में दर्ज तीन शिकायतों के आधार पर खान के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की।

छापों के दौरान भौतिक और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए, जो जो मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में खान की भूमिका का संकेत देते हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि ‘आप’ को खत्म करने का एक अभियान चलाया जा रहा है और पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

Share:

पूर्व चयनकर्ता के. श्रीकांत का सनसनीखेज बयान, भारत को टेस्ट और टी20 में बताया 'ओवररेटेड

Wed Jan 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli) । पूर्व भारतीय चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Former Indian selector Krishnammachari Srikkanth)ने भारत को टेस्ट और टी20आई क्रिकेट में ‘ओवररेटेड’ (‘overrated’)बताते हुए सनसनीखेज (sensational)बयान दिया है। श्रीकांत ने का यह बयान सेंचुरियन में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के कुछ दिन बाद आया। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved