• img-fluid

    Corona को देखते हुए घर में ही मनी ईदमिलादुन्नबी

    October 19, 2021

    • शहर में जुलूस नहीं निकले, मस्जिदों में हुई तिलावत-आज पैगंबर का जन्म दिन है

    उज्जैन। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर शहर का मुस्लिम समाज आज ईद-ए-मिलादुन्नबी मना रहा है। कोरोना के चलते इस बार भी मुस्लिम इलाकों में निकलने वाले जुलूस को जिला प्रशासन से इजाजत नहीं मिली है। घरों और मस्जिदों में तिलावत की गई। आज सुबह एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल भी तैनात पुलिस बल की व्यवस्था देखने पहुंच गए। मीठी और बकरीद के बाद मुस्लिम समाज ईद को खासतौर पर मनाता है। रातभर जागकर तिलावत के साथ ही घरों में मीठे पकवान बनाए जाते हैं और विशेष सजावट की जाती है। कोरोना केकारण इस साल भी राज्य शासन ने जुलूस की इजाजत नहीं दी है। मुस्लिम समाज के घरों में तैयारियां पूरी हैं और शहर की सभी प्रमुख मस्जिदें भी रोशनी से नहा उठी हैं। आज सुबह से ही शहर के सभी मुस्लिम इलाकों में चहल-पहल नजर आ रही है।



    शहर में करीब 15 मुस्लिम इलाके हैं, जिसमें प्रमुख इलाकों तोपखाना, जूना सोमवारिया, केडी गेट, कोट मोहल्ला, लाल मस्जिद आदि से इस मौके से जुलूस निकलता रहा है, लेकिन इस साल नहीं निकाला गया। इस बार मोहल्लों और गलियों में ही आयोजन कर ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया तथा मस्जिदों तथा घरों में तिलावत पढ़ी गई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया हुआ था। पर्व को लेकर घरों और मोहल्लों में एक दिन पहले से ही सजावट कर ली गई थी। पुलिस अधीक्षक ने भी आज सुबह से सभी क्षेत्रों में जहाँ पुलिसबल तैनात था वहां जाकर व्यवस्थाएं देखी। छत्रीचौक पर कुछ देर एसपी श्री शुक्ल बैठे भी। वे लगातार सेट पर स्थितियों का जायजा ले रहे थे।

    मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लगी पुलिस
    आज सुबह से ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों जिनमें सब्जी मंडी, छत्री चौक, कंठाल, एटलस चौराहा, तोपखाना, कालियादेह गेट चौराहा, शिकारी गली, कोट मोहल्ला, बेगमबाग, हेलावाड़ी, जूना सोमवारया अन्य मुस्लिम क्षेत्रों में आज सुबह से ही पुलिस बल लगा हुआ है शाही मस्जिद के सामने छत्री चौक पर रैपिड एक्शन फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी सुबह 7 बजे से ही तैनात थे। हर साल मुख्य जुलूस ईद मिलादुन्नबी पर सब्जी मंडी टंकी चौक से शुरू होता है वहां से जुलूस जैसी कोई गतिविधि ना हो इसलिए मुख्य चौराहे पर 20 से 25 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

    Share:

    Uttarakhand : बारिश का कहर, 48 घंटे में 23 लोगों की मौत, कुमाऊं में टूटा 124 साल का रिकॉर्ड

    Tue Oct 19 , 2021
    देहरादून: उत्तराखंड में पिछले करीब तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश का दौर खत्म होने वाला है. राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम का अनुमान बताते हुए कहा ​है कि बुधवार से लगभग सभी जगह मौसम साफ हो जाएगा. इससे पहले मंगलवार को राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट बताने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved