भोपाल। राजधानी में त्याग और कुर्बानी का त्यौहार ईद-उल-अजहा रविवार को अकीदत के साथ मनाया जाएगा। सबसे पहले सुबह सात बजे विशेष नमाज शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ईदगाह में नमाज अता कराएंगे। जाम मस्जिद में सुबह साढ़े सात बजे, ताजुल मसाजिद में सुबह 7:45, मोती मस्जिद सुबह आठ नमाज अदा की जाएगी। इसके बाद कुर्बानी की जाएगी। शहर काजी नदवी ने अपील की है कि कुर्बानी के दौरान किसी भी गैर मुस्लिम पड़ोसी, साथी को परेशानी न हो। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। ईद-उल-अजहा के दिन सभी मुसलमान एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश करेंगे। मेहमानों की आवभगत और खातिरदारी भी करेंगे। आल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष डा औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने कहा है कि इस शताब्दी की यह ईद-उल-अज़हा एतिहासिक होगी जिसमें जुमा हो चुका और इतवार को दोनों दिन सामूहिक विशेष नमाज के साथ खुत्बु भी होंगे। रविवार को ईद का त्योहार मनाऐंगे। विश्व शांति और ख़ुशहाली के लिए इज्तेमाइ दुआएं भी करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved