• img-fluid

    सड़क पर मिनी स्कर्ट में डांस करती नजर आयी Monalisa, देखें Video

  • May 01, 2021

    मुंबई। टीवी और भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस (TV and Bhojpuri cinema actress) मोनालिसा (Monalisa) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर(Dance video share) किया है. मोनालिसा (Monalisa) ने कई बॉलीवुड डीवास को भी खुला चैलेंज दे डाला है. उनके डांस मूव (Dance Move) लोगों को घायल कर रहे हैं. इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) काम पर भी वेकेशन वाला फील ले रही हैं. मोनालिसा इस वीडियो में ऐसी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं कि आप भी झूम उठेंगे.

    मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों रामो जी फिल्म सिटी में हैं. वे हर लोकेशन से अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. ये वीडियो भी उन्होंने वहीं से शेयर किया है. इस वीडियो में वे मियामी वेकेशन का फील ले रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘Miami फील’. डांस करते हुए मोनालिसा काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. वीडियो में वे बीच सड़क पर ही अपनी कमरिया हिला रही हैं और रुकने का नाम भी नहीं ले रही हैं.



    मोनालिसा (Monalisa) ने इस वीडियो में व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम शॉर्ट स्कर्ट पहनी है. इसको उन्होंने व्हाइट शूज के साथ पेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. उनके बैकग्राउन में प्ले हो रहे गाने के बोल हैं, ‘सारी दुनिया एक तरफ है, एक तरफ हैं हम….जानें क्यों दिल चाहता है…’
    कुछ ही घंटे पहले सामने आए मोनालिसा (Monalisa) के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. लोगों को उनका डांस भा भी रहा. साथ ही लोग पोस्ट पर कमेंट कर के एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. वैसे मोनालिसा के हर वीडियो के साथ उनके फैंस की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं.
    मोनालिसा इन दिनों टीवी शो ‘नमक इश्क का’ में नजर आ रही हैं. खबरों के अनुसार मोनालिसा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिलहाल उनके शो ‘नमक इश्क का’ की शूटिंग रोक दी गई है.

    Share:

    SBI का दावा- आने वाले 20 दिन चुनौतीपूर्ण, दूसरी लहर का आएगा पीक

    Sat May 1 , 2021
    नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) की रिसर्च इकाई SBI Research ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना(Corona) की दूसरी लहर(Second Wave) में जिस तेजी से संक्रमण(infection) फैल रहा है, उसे देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में हम इस लहर के ‘peak’ पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved