मुंबई। टीवी और भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस (TV and Bhojpuri cinema actress) मोनालिसा (Monalisa) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर(Dance video share) किया है. मोनालिसा (Monalisa) ने कई बॉलीवुड डीवास को भी खुला चैलेंज दे डाला है. उनके डांस मूव (Dance Move) लोगों को घायल कर रहे हैं. इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) काम पर भी वेकेशन वाला फील ले रही हैं. मोनालिसा इस वीडियो में ऐसी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं कि आप भी झूम उठेंगे.
मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों रामो जी फिल्म सिटी में हैं. वे हर लोकेशन से अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. ये वीडियो भी उन्होंने वहीं से शेयर किया है. इस वीडियो में वे मियामी वेकेशन का फील ले रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘Miami फील’. डांस करते हुए मोनालिसा काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. वीडियो में वे बीच सड़क पर ही अपनी कमरिया हिला रही हैं और रुकने का नाम भी नहीं ले रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved