कोलकाता। कोलकाता के सरकारी अस्पताल (Kolkata Government Hospital) में एक और महिला से छेड़छाड़ (Tampering) का मामला सामने आया है। एक हेल्थ वर्कर पर 26 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब वह अस्पताल में सो रही थी जहां उसके बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। महिला ने अपनी शिकायत में कहा, ‘कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (ICH) के बच्चों वाले वार्ड में मैं सो रही थी। यहां मेरा बेटा एडमिट था।’ आरोपी की पहचान 26 वर्षीय तनय पाल के रूप में हुई है, जो अस्पताल में वार्ड बॉय के तौर पर काम करता है।
आरजी कर हॉस्पिटल मामले को लेकर हंगामा जारी
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब कोलकाता के आरजी कर कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेप-मर्डर मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है। अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त की सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। आरोप है कि बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। घटना के एक दिन बाद ही मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया। ताजा घटनाक्रम की बात करें तो सीबीआई ने इस मामले में मेडिकल इंस्टीट्यूट के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल को रविवार को अदालत में पेश किया। जांच एजेंसी ने घोष के खिलाफ इस मामले में साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोप जोड़ा था। घोष भ्रष्टाचार के मामले में इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई ने मंडल को भी गिरफ्तार किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved