img-fluid

Mokshda Ekadashi 2023 : कब है मोक्षदा एकादशी 22 या 23 तारीख

December 22, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। सभी व्रतों में खास एकादशी व्रत (Ekadashi fast)में भी मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi)का खास महत्व है। मार्गशीर्ष (route head)माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार एकादशी तिथि को लेकर कंफ्यूजन है। दरअसल सूर्योदय के बाद एकादशी तिथि शुरू हो रही है और अगले दिन सूर्योदय के बाद समाप्त हो रही है, ऐसे में उदया तिथि को मानने वालों के लिए एकादशी तिथि नहीं मिल रही है। कुछ लोग एकादशी 23 दिसंबर की भी मना रहे हैं। दरअसल सूर्योदय के समय जो तिथि रहती है, उसे उदया तिथि कहते हैं, वही पूरे दिन मान्य होती है। इसके अलावा अपने-अपने Panchang द्वारा बताई गई तिथि पर भी वे व्रत किया जा सकता है। इसी तिथि पर गीता जयंती भी मनाई जाती है। आचार्य रामाकांत पाठक ने बताया कि सनातन पंचांग के अनुसार मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर को है। वहीं कुछ का मानना है कि दोनों दिन यह व्रत रख सकते हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि दशमी युक्त एकादशी अच्छी नहीं मानी जाती, इसलिए कल द्वादशी युक्त एकादशी उत्तम है।इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था।


यहां पढ़ें मोक्षदा एकादशी व्रत की कहानी और व्रत के पारण के नियम

यह पर्व हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत-उपवास रखा जाता है। धार्मिक मत है कि एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की उपासना करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं। भगवान कृष्ण के मुख से मार्गशीर्ष की मोक्षदा एकादशी को गीता का ज्ञान प्रकट हुआ। उन्होंने कहा कि विश्व के किसी भी धर्म या संप्रदाय के किसी भी ग्रंथ की जयंती नहीं मनाई जाती। सनातन हिंदू धर्म में भी केवल गीता जयंती मनाने की परंपरा पुरातन काल से चली आ रही है।

एकादशी तिथि प्रारम्भ – दिसम्बर 22, 2023 को 08:16 ए एम बजे

एकादशी तिथि समाप्त – दिसम्बर 23, 2023 को 07:11 ए एम बजे

23 दिसम्बर को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय – 01:22 पी एम से 03:26 पी एम

23 दिसम्बर को पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय – 12:59 पी एम

मोक्षदा एकादशी कब है- इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 22 और 23 दिसंबर दो दिन रखा जाएगा। 22 दिसंबर को गृहस्थ जन व्रत रखेंगे और 23 दिसंबर को वैष्णव जन व्रत रखेंगे।

Share:

पंजाब में नवजोत सिद्धू के खिलाफ हुए कांग्रेस नेता, हाईकमान से की पार्टी से निष्कासित करने की मांग

Fri Dec 22 , 2023
चंडीगढ़ (Chandigarh) । पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) दो फाड़ नजर आ रही है. कारण, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर पार्टी के ही नेताओं ने निशाना साधा है. उन्होंने सिद्धू को ऐसा बारूद बताया है, जो कभी भी फटकर पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है. कांग्रेस नेताओं के एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved