• img-fluid

    सोयाबीन में आई नमी…मंडी में सुखाना पड़ रही

  • October 13, 2022

    • लहसुन और प्याज की बंपर आवक बरकरार-डेढ़ माह बाद किसानों को मिलने लगे अच्छे भाव

    उज्जैन। पिछले एक सप्ताह से लगातार हुई बारिश का असर खेतों से लेकर मंडी में आ चुकी सोयाबीन की उपज पर साफ नजर आने लगा है। समय से पहले आ चुकी सोयाबीन को नमी लगने के कारण मंडी में धूप बतानी पड़ रही है। वहीं जिन किसानों की सोयाबीन की फसल में पकने की कगार पर आ चुकी सोयाबीन की फलियां भी लगातार बारिश के कारण खराब हुई हैं। इधर लहसुन-प्याज मंडी में प्याज की आवक अभी भी अच्छी-खासी हो रही है और लंबे समय बाद किसानों को प्याज के ऊंचे दाम मिलने लगे हैं।
    दीपावली से पहले इस बार मंडी में सोयाबीन की आवक शुरू हो गई थी। हालांकि मंडी में अभी भी किसान चार से पांच हजार बोरी तक नई सोयाबीन लेकर आ रहे हैं। जबकि 50 फीसदी से ज्यादा किसानों की सोयाबीन की फसल पकने की कगार पर है और खेतों में है। चिंतामन जवासिया गांव के किसान अजय पटेल ने बताया कि पिछले 8-10 दिनों से लगातार हुई बारिश ने खेतों से कट चुकी और खेतों में खड़ी उपज को नुकसान पहुंचाया है। जिन किसानों के यहां दीपावली से पहले सोयाबीन की फसल आ गई तो खलिहानों में पानी के कारण यह भीग गई और नमी आ गई। नमी वाले सोयाबीन के भाव मंडी में दो से ढाई हजार रुपए प्रति क्ंिवटल मिल रहे हैं। व्यापारी इन्हें नमी और दाग लगने का हवाला देकर कम भाव में खरीद रहे हैं। इधर मंडी प्रांगण में भीगी हुई सोयाबीन खरीद चुके व्यापारी प्रांगण में इसे फैलाकर धूप दिखा रहे हैं। किसानों का कहना है कि जो फसलें अभी खेतों में है और सोयाबीन की फलियां पकने को आ गई थी बारिश से उनमें भी नमी आ गई है और दाग लग गए हैं।



    अभी भी जिले के आधे से ज्यादा किसानों की सोयाबीन की उपज खेतों में है। इधर पिछले 3-4 दिनों से लहसुन-प्याज मंडी में पूर्व की तरह लहसुन और प्याज की अच्छी-खासी आवक हो रही है। आज सुबह भी मंडी में 20 हजार बोरी से अधिक प्याज आया। नीलामी स्थल पर किसानों का प्याज पिछले दो-तीन दिन से क्वालिटी के अनुसार थोक में 1500 से 2200 रुपए प्रति क्ंिवटल तक बिकने लगा है। ज्ञात रहे एक सप्ताह तक यही प्याज मंडी में किसानों से 500 से 800 रुपए प्रति क्ंिवटल तक खरीदा जा रहा था।

    Share:

    कर्मचारी प्रशिक्षित ही नहीं... आधे से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों के खाते में नहीं पहुँच सकी लैपटॉप की राशि

    Thu Oct 13 , 2022
    खाता नंबर गलत लिखा, कंप्यूटर भी चलाना नहीं आता उज्जैन। जिले के सरकारी स्कूली में आधे से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि उनके बैंक खातों में नहीं पहुंच सकी है। इसके पीछे यह कारण बताया गया है कि जिन कर्मचारियों को यह काम सौंपा गया है वे प्रशिक्षित नहीं है। अर्थात ऐसे कर्मचारियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved