img-fluid

मोहनलाल की एम्पुरान को लेकर मचा राजनीतिक बवाल, RSS की नाराजगी के बाद बदलाव को तैयार फिल्म मेकर्स

  • March 30, 2025

    नई दिल्‍ली । मोहनलाल (Mohanlal) अभिनित फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ (movie L2: Empuran) को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इसे लेकर काफी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं (Political reactions) आ रही हैं। कांग्रेस (Congress) ने भाजपा (BJP) पर फिल्म के प्रति असहिष्णुता दिखाने का आरोप लगाया, जबकि दक्षिणपंथी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इसकी तीखी आलोचना की गई। हालांकि, भाजपा के बड़े नेताओं ने पृथ्वीराज के निर्देशन में बनी फिल्म के खिलाफ खुले तौर पर कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की। लेकिन, पार्टी और संघ परिवार के कार्यकर्ता इसकी आलोचना करते रहे। इस बीच, फिल्म के निर्माताओं ने इसमें कुछ बदलाव करने का फैसला कर लिया है। तिरुवनंतपुरम के क्षेत्रीय केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ऑफिर के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    एक रिपोर्ट में बोर्ड के अफसर के हवाले से यह अपडेट दिया गया। उन्होंने बताया, ‘हमें इसकी जानकारी दी गई है। सेंसर बोर्ड की ओर से पहले से प्रमाणित फिल्म में स्वैच्छिक संशोधन का प्रावधान है। उन्होंने बोर्ड से संपर्क किया है। आमतौर पर हम बोर्ड की ओर से मंजूर फिल्म में स्वैच्छिक संशोधन की इजाजत देते हैं। कौन से बदलाव करने हैं, यह उनके विवेक पर निर्भर करता है। हमारी प्रक्रिया यही है कि स्वैच्छिक संशोधनों की अनुमति दी जाती हैं।’


    आरएसएस ने फिल्म को हिंदू विरोधी बताया
    गुरुवार को फिल्म रिलीज के पहले दिन ही संघ परिवार ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तीखी आलोचना की थी। RSS से जुड़ी पत्रिका में प्रकाशित लेख में कहा गया कि मोहनलाल अभिनीत ‘एल2 : एम्पुरन’ महज एक फिल्म नहीं, बल्कि हिंदू विरोधी और भाजपा विरोधी विमर्श फैलाने का जरिया है। यह पहले से ही खंडित भारत को और विभाजित करने का खतरा पैदा करती है। लेख में आरोप लगाया गया कि फिल्म में गोधरा कांड के बाद गुजरात में हुए दंगों जैसे संवेदनशील विषय को स्पष्ट और भयावह पूर्वाग्रह के साथ पेश किया गया है। हालांकि, एल2: एम्पुरन के पटकथा लेखक मुरली गोपी ने विवाद को खारिज करते हुए कहा कि हर किसी को अपनी तरह से फिल्म की व्याख्या करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘मैं विवाद पर पूरी तरह से चुप रहूंगा। उन्हें लड़ने दें। हर किसी को अपनी तरह से फिल्म की व्याख्या करने का अधिकार है।’

    Share:

    हर सप्ताह 5 इजरायली बंधकों को छोड़ेगा हमास, नए सीजफायर समझौते में बनी सहमति

    Sun Mar 30 , 2025
    नई दिल्ली. हमास (Hamas) ने शनिवार को कहा कि उसने दो दिन पहले मिस्र (Egypt) और कतर (katar) से मिले गाजा सीजफायर (Gaza ceasefire)  प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. खलील अल-हया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ‘दो दिन पहले, हमें मिस्र और कतर से एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. हमने इसे सकारात्मक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved