img-fluid

मोहनजी ने सरकारी मेडिकल कॉलेज की फिर आस जगाई

March 14, 2022

  • उज्जैन में शीघ्र बनेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज
  • कुछ लोग नेगेटिव प्रचार कर रहे हैं-तकनीकी दिक्कतों को जल्द निपटा लिया जाएगा

उज्जैन। उज्जैन में केबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसे दूर कर दिया है और कल उन्होंने पत्रकारों से कहा कि किसी भी स्थिति में उज्जैन में सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलवाकर रहूंगा। कल मीडिया द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से पूछा गया कि उज्जैन को अब 20 साल बाद भी सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलेगा या नहीं क्योंकि मुख्यमंत्री ने प्रशासकीय स्वीकृति तो दे दी लेकिन अभी तक भूमि पूजन नहीं हुआ है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज उज्जैन में खुलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मीडिया के सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा मैं आप सभी के समक्ष कह रहा हूं।


उज्जैन में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनेगा बनेगा बनेगा और यह बात आप कोड कर लीजिए संभवत इस महीने यास अगले महीने मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन आप सब लोगों के साथ हम सभी जनप्रतिनिधि करेंगे। प्रशासकीय स्वीकृति के बाद मेडिकल कॉलेज की फाइल में अब कैबिनेट में चर्चा होनी है और संसदीय कार्य मंत्री इसकी घोषणा करेंगे उसके पश्चात ही भूमि पूजन होगा इस हेतु कार्रवाई जारी है। संभावना है कि 1 महीने के भीतर मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन हो जाएगा और सरकारी मेडिकल कॉलेज बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए जमीन आदि भी देखी है और जल्द ही काम शुरू होगा।

Share:

मारियुपोल अस्पताल में बम विस्फोट, घायल गर्भवती महिला की हुई मौत

Mon Mar 14 , 2022
मारियुपोल । एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 मार्च को यूक्रेन (Ukraine) के मारियुपोल (Mariupol) शहर में एक प्रसूति अस्पताल (Maternity Hospital) में रूसी गोलाबारी (Russian shelling) के दौरान घायल हुई (Injured) एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) की मौत हो गई है (Dies), जिससे हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved