img-fluid

मोहन यादव ने CM बनने के बाद पहली बार लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए पैसे

January 10, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन (Chief Minister Dr. Mohan) की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार (BJP government) ने बुधवार (10 जनवरी) को सिंगल क्लिक के जरिये लाडली बहना के लाभार्थियों (Beneficiaries of Ladli Bahana) के खाते में योजना राशि जारी कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक करोड़ 29 लाख लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खाते में 1576.61 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि “प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना की राशि डाल रही है, पता नहीं कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है.”

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “कहते हैं कि दे ही नहीं सकते. जब आज राशि देते देख रहे हैं तो कह रहे हैं कि अब दे दी. अगली बार नहीं देंगे.” उन्होंने आगे कहा कि “तुम उम्मीद में बैठे रहो, हम हर बार देते रहेंगे. तुमने तो कभी नहीं दिया, देने वालों पर उंगली उठाते हो.” लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा “अपने बाप का क्या जाता है, राम की चिड़िया, राम के खेत खाओ मोरी चिड़िया भर-भर पेट. आपका है आपको ही दे रहे हैं.” भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बुधवार (10 जनवरी) से पांच दिवसीय महिला सशक्तिकरण सप्ताह की शुरुआत हुई है. कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं को कंगन और मिठाई देकर की गई. पांच दिवसीय उत्सव को मकर संक्रांति उत्सव नाम दिया गया है.


इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूं कि यह योजना निरंतर जारी रहेगी. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार मां, बहनों और बेटी के जन कल्याण में जुटी रहेगी.” पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर भी एक संदेश पोस्ट किया. उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा “लाडली बहनों, आपके आत्मसम्मान, खुशियों और सपनों के लिए जो किश्त आपके खाते में आती है, वो आज एक बार फिर आपके खातों में डाली जाएगी. मेरी बहनों के जीवन में खुशियों का सूरज हमेशा चमकता रहे, यही कामना है और इसके लिए मैं जीवन पर्यंत प्रयास करता रहूंगा.”

Share:

4 वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा, निर्मला सीतारमण का ऐलान

Wed Jan 10 , 2024
नई दिल्ली: देश के अंतरिम बजट (interim budget) में 20 दिन भी मुश्किल से समय बचा है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आम चुनाव से पहले देश की जनता को सौगात देने की तैयारी में जुटी हुई हैं. ऐसे में उन्होंने एक ऐसा बयान या यूं कहें कि ऐलान कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved