• img-fluid

    मोहन यादव ने दिखाई सख्ती, 2 जनवरी को बुलाई साइबर अटैक को लेकर बड़ी बैठक

  • January 01, 2024

    भोपाल: आज के डिजिटल युग (digital age) में साइबर अटैक (cyber attack) सरकार और संस्थाओं (government and institutions) के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गए हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की कई विभागों की वेबसाइट हैक होने की घटनाएं हुई हैं. अब इन्ही हमलों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने सख्ती दिखाई है. सीएम ने सरकार द्वारा संचालित ई-गवर्नेस वेबसाईटों, पोर्टलों पर हुए मालवेयर अटैक को लेकर बैठक बुलाई. गृह विभाग ने यह बैठक कल 2 जनवरी को बुलाई है.

    बताया जा रहा है कि बैठक में साइबर अटैक से बचने के मुद्दे पर मंथन होगा. हाल ही में नगरीय विकास की वेबसाइट पर मालवेयर का अटैक हुआ था. सभी विभागों के कार्यालय में चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की नियुक्ति होगी. सभी सरकारी वेबसाइट का साइबर सिक्योरिटी ऑडिट होगा. मध्यप्रदेश में एक साल में हुए साइबर अटैक की घटनाओं की समीक्षा होगी.


    बैठक में इन बिन्दुओ पर होगी चर्चा
    – नगरीय विकास वेबसाइट पर Malware Attacks
    – राज्य स्तर पर गठित की जा रही स्टेट CSIRT की यथास्थिति को लेकर चर्चा होगी
    – राज्य शासन के समस्त विभागों एवं अधीन संचालित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में CISO की नियुक्ति होगी
    -Cyber Attack की स्थिति में तथा Cyber Attack के उपरांत उठाये जाने वाले कदम
    – विभिन्न ई-गवर्नेस परियोजना अंतर्गत संचालित वेबसाईट / पोर्टलों, नेटवर्क, हार्डवेयर इक्वीपमेंट स्तर पर पायी जाने वाली सामान्य Vulnerabilities की स्थिति तथा विशलेषण

    प्रशासनिक सर्जरी के हिस्से के रूप में मध्य प्रदेश में 15 दिन में 1000 अधिक पुलिसकर्मियों का प्रमोशन हुआ है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रमोशन के निर्देश दिये थे. यह निर्देश पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए थे. जिला बल के 298 उप निरीक्षकों को निरीक्षक पद पर. 39 सूबेदारों को रक्षित निरीक्षक पद पर और विभिन्न जिला इकाइयों द्वारा 242 प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक पद पर 210 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक पद पर प्रमोट किया गया. ADG स्तर के 2, IG स्तर के 15, DIG स्तर के 18 अफसरों के प्रमोशन किए गए.

    Share:

    MP के पूर्व सांसद को दो साल की सजा, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

    Mon Jan 1 , 2024
    जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur of Madhya Pradesh) की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे (Former MP Kankar Munjare) को दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. उन्हें डेढ़ हजार रुपए का अर्थदंड भी चुकाना होगा. पूर्व सांसद और उनके साथियों पर अभियोजन ने आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सड़क निर्माण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved