img-fluid

मोहन यादव ने सफाई कर्मियों के लिए किया बड़ा ऐलान, प्रोत्साहन राशि की हुई घोषणा

September 17, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर राज्य के नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई मित्रों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की. प्रोत्साहन राशि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में कचरा मुक्त शहर स्टार प्रामाणिकरण बनाने के आधार पर प्रदान की जाएगी. जिस निकाय में जीतने स्टार उस निकाय के प्रत्येक सफाई मित्रों को उतने हजार की राशि दी जाएगी. ये स्टार 7 तक होंगे. 1 स्टार पर 1 हजार की राशी दी जाएगी.

एमपी में स्वच्छता ही सेवा अभियान, पीएम आवास एवं जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के संचालन का शुभारंभ हुआ. पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत उत्कर्ष कार्य करने वाले निकायों एवं बैंकर्स को PRAISE AWARD दिया गया. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम व मंत्री मंडल मौजूद रहा.


सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा में आपको बता दूं हमने कभी ध्यान नहीं दिया होगा हमारे 33 करोड़ देवी देवताओं में एक देवी स्वच्छता की देवी भी है जिनका नाम शीतला माता है. शीतला माता जिनका अस्त्र ही स्वच्छता का चिन्ह झाडू है. प्रकर्ति से स्वच्छता का तालमेल करवाने का हमारे ऋषि मुनियों ने संस्कार व सबक से देवी देवताओं से सिखाने का प्रयास किया है. हमारे देवी देवताओं द्वारा हमेशा हमें सिखाने का प्रयास किया है.

सीएम ने कहा कि अब प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में 300 से दवाईयां ज्यादा न्यूनतम किमत में उपलब्ध कराएगी. किसी भी आयु के लिए 5 लाख का इलाज आज मुफ्त है. पीएम आवास के तहत 1 लाख 31 हजार लोग नव निर्मित आवासों में आज प्रवेश कर रहे हैं. ग्रामीण में 36 लाख 24 हजार से अधीक लाभान्वित हुए. शहरी में 8 लाख 5 हजार से अधीक लोग लाभनववित हुए.

Share:

मेरे बड़े भाई और गुरु अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से मैं दुखी हूं - आप नेता आतिशी

Tue Sep 17 , 2024
नई दिल्ली । आप नेता आतिशी (AAP leader Atishi) ने कहा कि मेरे बड़े भाई और गुरु अरविंद केजरीवाल (My Elder Brother and Guru Arvind Kejriwal) के इस्तीफे से (By the Resignation ) मैं दुखी हूं (I am Saddened) । दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved