सीधी: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए मध्य प्रदेश के छह जिलों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा (Sidhi, Shahdol, Jabalpur, Mandla, Balaghat and Chhindwara) में आज (बुधवार 20 मार्च) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) सीधी पहुंचे और यहां पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा के पक्ष में रोड शो किया. साथ ही उनका नामांकन फार्म भरवाया.
वहीं सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “सभी पार्टी अपने मैदान पकड़े है, लेकिन दुर्भाग्य के साथ अभी तक कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं. उन्हें (कांग्रेस) पर कहा कि अभी मध्य प्रदेश में करीब 18 प्रत्याशी घोषित करना बाकी है. सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने अधिकांश प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
सीएम ने कहा कि “लोकतंत्र में तो हम चाहते है कि सभी पार्टियां स्वस्थ रहे और अपने मैदान पकड़े. लेकिन दुर्भाग्य के साथ अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं. मेरी जानकारी में अभी उनके 18 प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है. मध्य-प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का वातावरण दिख रहा है. आज से हमारे प्रत्याशियों का फॉर्म भरने का क्रम जारी है.”
सीएम मोहन यादव आज सीधी, डिंडौरी और जबलपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे सीधी में लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा के पक्ष में रोड शो करेंगे और नामांकन फार्म भरवाया. इसके बाद सीधी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. तो वहीं दोपहर 01:45 सीएम यादव डिंडौरी पहुंचेंगे और यहां रानी अवंतिबाई स्मारक पर पुष्पांजलि एवं सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम यादव 3 बजे जबलपुर पहुंचेंगे और यहां लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही, नयानगर आश्रम में आचार्य समय सागर महाराज से भेंट करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved