• img-fluid

    मुख्यमंत्री बनते ही सोशल मीडिया पर छाए मोहन यादव, X की टॉप-10 लिस्ट में सातवें नंबर पर रहे

  • December 12, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) बनने के साथ ही मोहन यादव (Mohan Yadav) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी जमकर छाए हुए हैं. सीएम बनते ही यादव ट्रेंड के मामले में X की टॉप-10 लिस्ट में सातवें नंबर पर (number seven in X’s top-10 list) रहे. 36 हजार 100 लोगों ने उनके लिए पोस्ट की, जबकि शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल भी टॉप-10 की सूची में शामिल रहे. मध्य प्रदेश के 33वें मुख्यमंत्री के रूप में उज्जैन की दक्षिण विधानसभा से विधायक मोहन यादव चुने गए. विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनके नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसके बाद सर्वसहमति से उनके नाम की घोषणा हुई. सीएम पद के लिए मोहन यादव के नाम की घोषणा होने के साथ ही वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी छा गए.

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के साथ ही मोहन यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं. वह ट्रेंड के मामले में टॉप-10 में शामिल हुए. 36 हजार 100 लोगों ने उनके लिए पोस्ट किया. इसके साथ ही टॉप-10 की सूची में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव सातवें नंबर पर रहे, जबकि जगदीश देवड़ा, शिवराज सिंह चौहान राजेंद्र शुक्ल भी टॉप-10 में शामिल रहे. कवि कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा कि ‘आत्मीय मित्र भाई डॉ. मोहन यादव को मेधावी मध्य प्रदेश का उत्तरदायित्व मिलने पर अशेष शुभकामनाएं. आशा है आपके नेतृत्व में मनहर मध्य प्रदेश, प्रगति के वैशिष्ट्य को प्राप्त करेगा. जय महाकाल.’


    केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा कि ‘सर्वसम्मति से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चयनित किए जाने पर उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव को हार्दिक बधाई. उपलब्धियों भरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.’ पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा कि ‘बीजेपी विधायक दल का नेता निर्वाचित होने पर मोहन यादव को शुभकामनाएं. आशा करता हूं वे मुख्यमंत्री के रूप में विधिपूर्वक और राग-द्वेष से रहित होकर शासन करेंगे.’

    केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा कि ‘मध्य प्रदेश में भाजपा विधायल दल के नेता के रूप में चुने जाने पर डॉ. मोहन यादव जी का अभिनंदन और उन्हें शुभकामनाएं. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश के विकास की रफ्तार और तेज होगी यह मुझे विश्वास है.’ दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा कि ‘मोहन यादव जी मप्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें हमारी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. हमें उम्मीद हैं वे चुनाव में भाजपा द्वारा किए हुए वादे पूरे करेंगे. हमें जनता ने एक बार फिर से विपक्ष का जिम्मा सौंपा है हम निरंतर विशेष कर दलित आदिवासी किसान मजदूर गरीब और साथ में प्रदेश के हर नागरिक को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे.’

    Share:

    भाजपा ने राजस्थान में भी CM के नाम को लेकर चौंकाया, जानिए कौन है भजन लाल शर्मा

    Tue Dec 12 , 2023
    नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh, Chhattisgarh) के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चौंकाया है. पार्टी ने सांगानेर सीट से विधायक भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को प्रदेश की कमान सौंपी है. मंगलवार को जयपुर में हुई विधायक दल की बैठक (legislative party meeting) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved