img-fluid

दुकान मालिकों के नाम बोर्ड पर लिखवाने में फिलहाल मोहन सरकार की कोई रुचि नहीं

July 22, 2024

  • इंदौरी विधायकों ने भी की थी मांग तो उज्जैन के महापौर ने दो साल पुराने प्रस्ताव का दिया हवाला, मगर नगरीय विकास मंत्रालय ने कर दिया इनकार

इंदौर। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कावड़ यात्रा मार्ग में आने वाली दुकानों के साइन बोर्ड पर उनके मालिकों के नाम लिखने के आदेश दिए हैं, जिसको लेकर देशभर की राजनीति जहां गरमाई हुई है, वहीं इंदौर के भी दो भाजपा विधायकों के साथ-साथ उज्जैन के महापौर ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस फैसले को लागू करने की मांग कर डाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री फिलहाल इस पर सहमत नजर नहीं आए।

इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि दुकानदारों को उनका नाम बोर्ड पर लिखना चाहिए और इसे इंदौर सहित पूरे प्रदेश में अनिवार्य किया जाए। मेंदोला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को जहां पत्र भी लिखा है, वहीं उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने दो साल पहले निगम परिषद् द्वारा पारित प्रस्ताव का हवाला देते हुए उज्जैन शहर में भी होटल, लॉज, रेस्टोरेंट पर नाम-मोबाइल नम्बर लिखने की मांग तक कर डाली। मगर मोहन सरकार की दुकान मालिकों के नाम बोर्ड पर लिखवाने में फिलहाल कोई रुचि नजर नहीं आई। यहां तक कि नगरीय विकास और आवास मंत्रालय ने भी स्पष्ट कर दिया कि कुछ निकायों से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि कावड़ यात्रियों के मार्ग में दुकानों पर उनके मालिकों के नाम लिखवाए जाएं, जबकि इस संबंध में विभाग या शासन स्तर पर कोई निर्देश जारी नहीं किए गए और न ही इसकी अनिवार्यता है।


सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर आज सुनवाई
कावड़ यात्रा मार्ग पर पहचान के साइन बोर्ड लगाने की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस आदेश से भेदभाव और जातियों में न केवल वैमनस्यता बढ़ेगी, बल्कि इसे यदि नहीं रोका गया तो आर्थिक विभाजन का यह आदेश देशभर में लागू होने लग जाएगा।

Share:

मोदी सरकार ने हटाया प्रतिबंध, अब RSS के कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे केंद्रीय कर्मचारी

Mon Jul 22 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। अब केंद्रीय कर्मचारी (Central employee) भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। केंद्रीय कर्मचारियों पर लगी पाबंदी की RSS के कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं बन सकते, अब हट गई है। आरएसएस (RSS) के शताब्दी वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा यह तोहफा माना जा रहा है। केंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved