• img-fluid

    एक्शन में मोहन सरकार, BJP कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर

  • December 14, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (New Chief Minister of Madhya Pradesh Mohan Yadav) शपथ लेते ही एक्शन मोड (Action mode as soon as you take oath) में नजर आ रहे हैं. मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) बनते ही मध्य प्रदेश में एक बार फिर बुलडोजर (bulldozer) चला है. बीजेपी कार्यकर्ता की हथेली काटने वाले के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. खबर है कि भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाने के आदेश दिए हैं. यह बुलडोजर आरोपी के भोपाल के 11 नंबर स्थित जनता कॉलोनी के घर पर चला है. आरोपी फारूक राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर की हथेली काटने का आरोप था.

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पांच दिसंबर को आरोपी फारुख ने बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमला किया था, जिसमे देवेंद्र ठाकुर की हथेली कट गई थी. देवेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल भी गए थे. आरोपी फारुख हबीबगंज पुलिस की गुंडा लिस्ट में शामिल है और उस पर पहले भी कई अपराध दर्ज हो चुके हैं. इस मामले में पुलिस पहले ही पांच आरोपियों फारुख राइन, असलम, शाहरुख, बिलाल और समीर को गिरफ्तार कर चुकी है.


    बता दें कि एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद मोहन राज में भी बुलडोजर कार्रवाई जारी है. मोहन यादव ने सीएम बनने के बाद अपने पहले आदेश में लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर अंकुश लगा दिया था. इस आदेश के मुताबिक, धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर अगर निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में बजता सुनाई देगा तो इस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इस आदेश के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला दिया गया था. नए सीएम मोहन यादव ने खुले में मांस बेचने पर भी सख्ती दिखाई. उन्होंने खुले में मांस बेचने को लेकर गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए थे. इस संबंद में खुले में मांस बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया.

    Share:

    उज्जैन नगर निगम का बड़ा एक्शन, खुले में मटन बेचने वालों पर की कार्रवाई

    Thu Dec 14 , 2023
    उज्जैन: डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद (Chief Minister of Madhya Pradesh) की शपथ ली. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने अपने पहली कैबिनेट (first cabinet) के दौरान कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए थे. जिसमें से एक अवैध रूप से मांस मटन की खुले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved