• img-fluid

    कल हो सकता है मोहन सरकार का कैबिनेट विस्तार, ये नेता बन सकते हैं मंत्री

  • July 07, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government of Madhya Pradesh) का सोमवार (आठ जुलाई) को कैबिनेट विस्तार होगा. माना जा रहा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत के मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.यह सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व वाली सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार होगा. मध्य प्रदेश में कैबिनेट का आकार 34 मंत्रियों का है.

    राज्य में वर्तमान समय में कैबिनेट में 30 मंत्री हैं. ऐसे में अभी 4 और मंत्रियों के लिए जगह खाली है. ऐसा अनुमान है कि रामनिवास रावत के साथ एक या दो और नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. एमपी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा जा रहा है कि कांग्रेस के बागियों के साथ ही बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता को जगह मिल सकती है. बताया जा रहा है कि कुछ सीनियर नेता इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं.


    बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं ने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि इन बागियों ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया. बीजेपी ने राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब दिखा.

    लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस को एक सीट पर भी कामयाबी हासिल नहीं हुई, उल्टा पार्टी ने छिंदवाड़ा लोकसभा की सीट भी गंवा दी. एमपी की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. पिछले साल नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को 163 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, कांग्रेस महज 63 सीटों पर यहां सिमट गई थी. मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं.

    Share:

    MP कांग्रेस में बड़े बदलाव के आसार, जल्द घोषित होगी नई कार्यसमिति

    Sun Jul 7 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly and Lok Sabha elections) में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद जल्द ही प्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव के आसार हैं. इसके बारे में खुद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र (Congress state in-charge Bhanwar Jitendra) ने जानकारी दी है. रविवार को कांग्रेस की बैठक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved