उज्जैन: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन शहर (ujjain city) के थाना नागझिरी क्षेत्र (Police station Nagjhiri area) में आने वाली साईं बाग कॉलोनी में सोमवार को जिला प्रशासन के नगर निगम और पुलिस अमले (Municipal corporation and police personnel) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. यह कार्रवाई शहर में खुद को पत्रकार बताने वाले यूट्यूबर अभय तिरवार (YouTuber Abhay Tirwar) नामक शख्स पर की जा रही है. हाल ही में अभय तिरवार पर ब्लैकमेलिंग, डराने धमकाने और लूट समेत कई गंभीर मामले 4 थानों में प्रकरण दर्ज हुए हैं.
आरोपी अभय तिरवार के पूर्व के भी 25 करीब आपराधिक रिकॉर्ड सामने आने से अभय तिरवार के बच्चों के मकान भी पूजा परिसर व महाशक्ति नगर में उज्जैन नगर निगम ने चिन्हित किए हैं. सभी मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं. वहां भी मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें फिलहाल आरोपी अभय तिरवार पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस लगातार अभय तिरवार को ढूंढने का प्रयास कर रही है.
तिरवार पर आरोप है कि एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को डराने धमकाने व उस पर खबर लगाने का काम यह करता था. अभय तिरवार की तमाम उन संपत्तियों को नगर निगम ने चिन्हित किया है जो की अवैध रूप से कमाई गई है. प्रशासन लगातार ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई कर रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्पष्ट निर्देश हैं कि आम जनता को परेशान करने वालों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह पुलिस के अधिकारी हो या कोई प्रशासन का व्यक्ति सब के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उज्जैन पुलिस ने अब तक राजेंद्र सिंह भदौरिया उर्फ रिम्पी, रेखा गोस्वामी, जय कौशल, शकील खान व समेत अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इन आरोपियों पर ब्लैकमेलिंग और लूट की धाराओं में केस दर्ज हैं. हालांकि, इनमें से 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस अभय तिरवार की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved