• img-fluid

    मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, 12वीं के इन छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप के लिए 25,000 रुपये

    November 13, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार (Mohan Government) ने मेधावी छात्रों के लिए एक अहम कदम उठाया है. बता दें कि राज्य सरकार उन छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपये की राशि प्रदान करेगी, जिन्होंने पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इसके लिए सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से उन छात्रों का विवरण मांगा है, जिन्होंने यह मानक पूरा किया है. यह राशि जल्द ही छात्रों के बैंक खातों में डाली जाएगी, ताकि उन्हें अपनी पढ़ाई में तकनीकी सहायता मिल सके. इस कदम से छात्रों को आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी.

    दरअसल, लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश की ओर से एक आदेश जारी कर बताया गया है कि मध्य प्रदेश सरकार पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के रूप में 25,000 रुपए की राशि प्रदान करती है. इस साल चुनाव के कारण यह राशि समय पर नहीं पहुंच पाई. अब सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे बच्चों का ब्योरा मांगा है, ताकि लैपटॉप की राशि जल्द ही विद्यार्थियों के खातों में डाली जा सके. मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर तक छात्रों के खातों में पैसा पहुंच सकता है.


    वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों की राह अब आसान हो जाएगी. क्योंकि राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में आसानी होगी. साथ ही इन कॉलेजों के खुलने से एमबीबीएस की सीटें भी बढ़ने जा रही हैं. जिससे इस साल ज्यादा से ज्यादा छात्रों को एमबीबीएस में आसानी से एडमिशन मिल सकेगा. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच नए मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन और भूमिपूजन किया था, जिसमें से तीन मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश में खुलने जा रहे हैं.

    बता दें कि पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के सिवनी, मंदसौर और नीमच जिलों में मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन किया था. इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटों का प्रावधान किया गया है. जिससे अब मध्य प्रदेश में सीधे तौर पर 300 एमबीबीएस सीटें बढ़ने जा रही हैं. जिसका फायदा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगा.

    Share:

    निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को ही जड़ दिया थप्पड़, सचिन पायलट का है करीबी

    Wed Nov 13 , 2024
    नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के देवली उनियारा विधानसभा सीट (Deoli Uniara Assembly Seat) पर हो रहे चुनाव में इस समय केवल थप्पड़ की गूंज सुनाई दे रही है. यह थप्पड़ एसडीएम अमित चौधरी (SDM Amit Chaudhary) के गाल पर पड़े हैं और मारा निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने है. इस थप्पड़ की गूंज ऐसी है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved