• img-fluid

    मोहन सरकार PDS सिस्टम में करेगी बदलाव, फर्जी तरीके से राशन लेने वालों पर लगेगी लगाम

  • July 18, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपात्र लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के तहत राशन नहीं ले सकेंगे. मोहन यादव सरकार (mohan yadav Government) ने स्मार्ट पीडीएस सिस्टम बनेना का फैसला किया है. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी योजना है.

    स्मार्ट पीडीएस सिस्‍टम बनाने के पीछे राज्‍य सरकार की मंशा पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को राशन दिलाना है.’ उन्होंने बताया कि एक शख्स के कई जगहों पर राशन कार्ड बन जाते हैं. गड़बड़ी के कारण पात्र लाभुकों को राशन योजना का लाभ नहीं मिल पाता. इसलिए जरूरी है कि सरकार स्मार्ट पीडीएस सिस्टम के जरिये गड़बड़ी की शिकायतों पर लगाम लगाये. इस तरह सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आसानी से गड़बड़ी को रोका जा सकता है.


    उन्होंने आगे बताया कि निजी सुरक्षा एजेंसी के लिए भी राज्य सरकार ने नियम बनाए हैं. निजी एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों का लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा. निजी सुरक्षा एजेंसियां दागी कर्मचारियों को नहीं रख सकेंगी. केंद्र के अलावा राज्य सरकार का नियम भी निजी सुरक्षा एजेंसियों पर लागू होगा. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में बैकलॉग पदों पर भर्ती करने का भी निर्णय लिया है. बैकलॉग के खाली पदों में से 7 हजार पर भर्ती हो चुकी है. राज्य सरकार आने वाले समय में 10 हजार पदों पर और बहाली करेगी. कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की.

    Share:

    18 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

    Thu Jul 18 , 2024
    1. केशव प्रसाद मौर्य के बगावती तेवर ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किले, UP में बड़े बदलाव तय उत्तर प्रदेश में भाजपा(BJP in Uttar Pradesh) की चुनावी हार ने पार्टी नेतृत्व (Party leadership)की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के नेताओं(State leaders) की बयानबाजी और आपसी कलह(rhetoric and infighting) को थामने के लिए केंद्रीय नेतृत्व (Central Leadership)को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved