img-fluid

मोहन सरकार दूध उत्पादन पर देगी बोनस, गौशाला खोलने में भी करेगी मदद

June 29, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दूध उत्पादकों के लिए एक अच्छी खबर (A good news for milk producers) है. राज्य की मोहन सरकार (Mohan Government) दूध उत्पादकों को बोनस देने की तैयारी कर रही है. दरअसल, सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शनिवार को अमरवाड़ा विधानसभा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अभी तक फसलों पर बोनस दिया जाता है, आने वाले समय में हमारी सरकार दूध उत्पादन पर भी बोनस देगी. इसके साथ ही अगर आप जिला, नगर पालिका और पंचायत स्तर पर गौशाला बनाते हैं तो हमारी सरकार पूरी मदद करेगी.

दूध उत्पादकों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अभी तक फसलों पर बोनस दिया जाता है, आने वाले समय में हमारी सरकार दूध उत्पादन पर भी बोनस देगी. इसके साथ ही सीएम ने गौशाला खोलने की भी बात कही है. गौशाला को लेकर सीएम ने कहा कि आप जिला, नगर पालिका और पंचायत स्तर पर गौशाला बनाइए, हमारी सरकार पूरा सहयोग करेगी.


वहीं गायों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर गलती से भी गाय को कोई नुकसान पहुंचा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे. लगातार कार्रवाई हो रही है. हमने 7.5 हजार गायों को बचाया है. गाय को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 1 हजार से ज्यादा लोगों को जेल में डाला गया है. जो भी गाय पर बुरी नजर डालेगा, हमारी सरकार उसे नहीं छोड़ेगी. बता दें कि एमपी सरकार राम वन गमन पथ की तर्ज पर श्री कृष्ण पाथेय का भी निर्माण कराएगी.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्री राम और भगवान कृष्ण की लीलाओं के स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. बता दें कि एमपी सरकार राम वन गमन पथ की तर्ज पर श्री कृष्ण पाथेय का भी निर्माण कराएगी. सीएम मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्री राम और भगवान कृष्ण की लीलाओं के स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

Share:

T20 World Cup Final 2024: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दिया 177 रनों का टारगेट, कोहली ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी

Sat Jun 29 , 2024
T20 World Cup Final 2024 : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (Indian team and South Africa) के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला (T20 World Cup 2024 final match) बारबाडोस में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत और अफ्रीका दोनों ही बगैर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved