• img-fluid

    MP में बाढ़ को लेकर अलर्ट पर मोहन सरकार, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

  • July 26, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी (Heavy rain alert in Madhya Pradesh) किया गया है. कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है. बरगी डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते 28 जुलाई को बांध के गेट खोले जाएंगे. इससे नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है. भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है. बता दें कि राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है.

    बारिश को देखते हुए सीएम मोहन यादव ने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश खेती के लिए अच्छी है. लेकिन नदियों में बाढ़ की स्थिति और बांधों के गेट खोलने को लेकर हमारी सरकार तैयार और सतर्क है. फिलहाल आज भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शिवहर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, कटनी, छतरपुर, सतना में भारी बारिश का अनुमान है. हम सब एहतियात बरत रहे हैं. अगले 4 दिन पूरे प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. सागर और कटनी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसके लिए राहत शिविर भी चलाए जा रहे हैं.


    सीएम ने आगे कहा कि एमपी के बांध 50 फीसदी भर चुके हैं. बरगी का जलस्तर बढ़ रहा है, 28 जुलाई को गेट खोलने पड़ेंगे जिससे नर्मदा का जलस्तर बढ़ेगा. इसे देखते हुए नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

    बता दें कि भोपाल, रतलाम, गुना, उज्जैन, विदिशा, राजगढ़ समेत कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में हो रही जोरदार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी भोपाल के कई इलाकों में सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है. वहीं, कई इलाकों में लोगों के घरों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए भोपाल समेत प्रदेश के इन जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

    Share:

    NEET-UG का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक, देखें टॉपर्स की लिस्ट

    Fri Jul 26 , 2024
    नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. नये रिवाइज्ड रिजल्ट New Revised Result() के बाद करीब चार लाख अभ्यर्थ‍ियों की रैंक बदल गई है. गौरतलब है कि फीजिक्स के एक अस्पष्ट प्रश्न के संबंध में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved